Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से उनके घर में मातम पसरा है। मां-बाप से लेकर बहन, भाई, भाभी सभी के चेहरे उदास हैं। इधर राजा रघुवंशी की बहन शृस्ति का रो-रोकर बुरा हाल है, वो बार-बार यही सवाल कर रही है कि सोनम तूने मेरे भाई को क्यों मारा। यही नहीं राजा की बहन ने सोनम को लेकर बड़ी बात भी कही, जानिए क्या बोली राजा की बहन…
राजा की बहन शृस्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो फूट-फूट कर रोती नजर आ रही है। उसका कहना है कि सोनम ने मेरे भाई के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों का वादा भी किया था। लेकिन अपने इस वादे को वो निभा नहीं पाई। वो 7 साल क्या मेरे भाई के साथ 7 दिन नहीं रह पाई। बता दें कि ये वीडियो शृस्ति ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। ऐसे एक नहीं बल्कि कई वीडियो वायरल हैं जिनमें राजा की बहन शृस्ति रोती नजर आ रही है, जैसे कह रही हो भाई वापस आजा...
राजा की बहन का कहना है कि अगर उसे मेरा भाई पसंद नहीं था, तो वो भाग जाती जिसके साथ भागना था। उसने मेरे भाई को मार क्यों दिया? मेरे भाई ने उसका क्या किया था, जो उसे मार डाला। किसी का भाई किसी का बेटा क्यों छीना?
बता दें कि 11 अप्रेल को शादी के बंधन में बंधे राजा और सोनम का हनीमून अब मेघालय मर्डर केस, राजा रघुवंशी मर्डर केस, सोनम रघुवंशी केस, मेघालय हनीमून केस के नाम से देशभर में चर्चा में बना हुआ है। और अब इस मामले का कनेक्शन हवाला से होने का संदेह भी गहरा गया है। जल्द ही ये हाईप्रोफाइल हुआ राजा सोनम रघुवंशी का ये मामला ED के हाथ में जा सकता है।
Updated on:
14 Jun 2025 12:21 pm
Published on:
14 Jun 2025 12:20 pm