1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम रघुवंशी को है गंदी लत, राजा के परिजनों का बहू पर बड़ा आरोप

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रविवार को रतलाम का कनेक्शन भी जुड़ गया। यहां से शिलांग पुलिस ने एक बैग जब्त किया है।

2 min read
Google source verification
Raja's family accuses Sonam of having a bad habit

Raja's family accuses Sonam of having a bad habit- image patrika

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रविवार को रतलाम का कनेक्शन भी जुड़ गया। यहां से शिलांग पुलिस ने एक बैग जब्त किया है। इसे प्रॉपर्टी ब्रोकर आरोपी सिलोम जेम्स के ससुराल के किचन में छुपाया गया था। शिलांग पुलिस ने मंगल मूर्ति कॉलोनी स्थित आरोपी की ससुराल में गहन तलाशी ली। उसकी पत्नी और साली भी यहां मौजूद रहीं। पुलिस की तहकीकात के बीच मृतक राजा रघुवंशी के परिजनों का हमलावर रुख जारी है। राजा के भाइयों ने मामले में नार्को टेस्ट की मांग दोहराई। भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम को ड्रग्स लेने की गंदी लत का एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि राजा की हत्या की यह एक अहम वजह हो सकती है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग SIT को आरोपियों द्वारा रतलाम में जेवर बेचने का इनपुट मिला था।
इस पर शिलांग पुलिस आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को लेकर उसके ससुराल मनोज गुप्ता के घर की तलाशी लेने जा पहुंची। इस दौरान किचन में छुपाकर रखा गया एक बैग जब्त किया गया।

SIT ने बैग बरामद कर इसमें रखे सामान का भी पंचनामा बनाया

शिलांग SIT ने बैग बरामद कर इसमें रखे सामान का भी पंचनामा बनाया। बैग में क्या मिला, इस संबंध में एसआईटी के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बैग के साथ पुलिस रतलाम से इंदौर के लिए रवाना हो गई।

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स, गार्ड बल्ला उर्फ बलवीर को भी गिरफ्तार किया था। तीनों पर सबूत मिटाने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा

सोनम को ड्रग्स की गंदी लत

इधर मृतक राजा के परिजन अब सोनम रघुवंशी और उसके परिजनों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। भाई विपिन रघुवंशी ने तो सोनम पर ड्रग्स की गंदी लत का सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने दोहराया कि नशे की लत के कारण ही राजा की हत्या की गई। राजा के परिजनों ने सोनम से सख्ती से पूछताछ करने की मांग की। सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग भी दोहराई है।

विपिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाह ड्रग्स का सेवन करते थे। इसी वजह से वे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गए।