19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी ! शुरु होने जा रही हैं फ्लाइट्स

सलाहकार समिति की बैठक : एयरलाइंस कंपनी बना रही योजना

less than 1 minute read
Google source verification
3.jpg

Ram Mandir Ayodhya

इंदौर। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इंदौर से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। सांसद शंकर लालवानी ने गुरुवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में इस पर चर्चा की। बैठक एयरपोर्ट परिसर में हुई। इसमें सांसद लालवानी, कलेक्टर इलैयाराजा टी, एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रवींद्रन, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सावन लड्ढा, राहुल गोयल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान लालवानी ने एयरलाइंस कंपनी प्रतिनिधियों से कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इंदौर से भी लोग जाना चाहते हैं। इसके बाद इंदौर और आसपास के लोग अयोध्या जाएंगे।

मुनाफा बढ़ा

एयरपोर्ट पर कार्गो सुविधा को लेकर भी बात हुई। इसका उपयोग बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों से बैठक की जाएगी। बैठक में अफसरों ने बताया कि कोरोना के बाद पहली बार इंदौर एयरपोर्ट को मुनाफा हुआ है। वर्ष 2022-23 में 83 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है और कुल आमदनी 102 करोड रुपए से ज्यादा है यानी करीब 19 करोड़ का फायदा हुआ।

दो गेट से एंट्री व डिजी यात्रा ऐप सुविधा

एयरपोर्ट पार्किंग पर चर्चा भी हुई। तय हुआ कि प्रशासन, पुलिस व एयरपोर्ट अथॉरिटी टैक्सी-ऑटो संगठन से बात करेंगे। कमेटी बना समस्याओं को सुलझाया जाएगा। पीक टाइम में एक ही एंट्री गेट होने से लोगों को समय लगता है इसलिए एक और गेट खोलने पर सहमति बनी। एयरपोर्ट पर भी जल्द डिजी यात्रा ऐप सुविधा मिल सकती है।