1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीठी-मीठी बातों में फंस गई महिला, लुट गई अस्मत और चले गए छह लाख नकद

- खजराना इलाके का मामला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 27, 2019

मीठी-मीठी बातों में फंस गई महिला, लुट गई अस्मत और चले गए छह लाख नकद

मीठी-मीठी बातों में फंस गई महिला, लुट गई अस्मत और चले गए छह लाख नकद

इंदौर. एक व्यक्ति ने महिला से दोस्ती करने के बाद उसे मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया। जब महिला को उस पर भरोसा हो गया तब छह लाख रुपए व गहने ले लिए। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी दुष्कर्म करने लगा। बाद में शादी से इनकार कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

must read : मुख्यमंत्री कमलनाथ को वीडियो ट्वीट कर बोली युवती- मुझे अनैतिक काम में ढकेल देंगे, प्लीज बचा लो

टीआई खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया, इलाके में रहने वाली 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर रंजीत उर्फ जीतू सिंह (45) निवासी विद्या पैलेस कॉलोनी के खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने का केस दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। वर्ष 2011 में महिला का रंजीत से संपर्क हुआ। महिला के पति की मौत हो चुकी है। वह सिलाई कर घर चलाती है। उनकी दो बेटियां हैं।

एक सहेली ने उसे रंजीत से मिलवाया। रंजीत ने उसे बताया, उसकी पत्नी भाग गई है। वह अकेला रहता है। महिला को अपनी बातों में लेकर रंजीत ने छह लाख रुपए व सोने के जेवर ले लिए। बाद में झांसा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद वह दुष्कर्म करने लगा। जब वह शादी के लिए कहती तो टालमटोल करता। कुछ दिन पहले जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। वह महिला व उसकी दोनों बेटियों को मार देने की धमकी देने लगा। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

महिलाओं को फेसबुक पर अश्लील वीडियो भेजने वाला बर्तन कारोबारी पकड़ाया

इधर, दूसरी ओर फेसबुक पर महिलाओं से दोस्ती कर अश्लील वीडियो भेजने वाला इंदौर के बर्तन व्यापारी को स्टेट साइबर सेल ने पकड़ा। ग्वालियर की युवती की शिकायत पर पुलिस इंदौर पहुंची तो चकमा देने के लिए कारोबारी ने मोबाइल बेच दिया और सिम को छिपा दिया। स्टेट साइबर सेल ने बताया कि तिलक नगर इंदौर निवासी बर्तन कारोबारी नितिन (34) पुत्र मोहनलाल अग्रवाल ने ग्वालियर निवासी युवती को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जो युवती ने एक्सेप्ट कर ली।

must read : प्रेमिका ने बीवी बनने से किया इनकार तो गुस्से में प्रेमी ने दी ऐसी खौफनाक सजा, गुजरात से पकड़ाया

नितिन ने युवती की फेसुबक वॉल पर अश्लील वीडियो भेजे। युवती ने समझाया कि हरकतें बंद कर दे लेकिन वह नहीं माना, तो युवती ने स्टेट साइबर सेल से शिकायत की। मनचले बर्तन कारोबारी को पकडऩे में करीब दो साल लग गए। जिस नंबर से नितिन फेसबुक चला रहा था, शुरुआत में पता चला कि उस सिम का इस्तेमाल उसकी पत्नी ने भी किया इसलिए पुलिस गच्चा खा गई। फोन को भी नितिन ने बेच दिया था। आईएमई नंबर ट्रेस करने पर पुलिस नितिन तक पहुंची।