
weddings
इंदौर। बढ़ती महंगाई का असर शादियों पर भी दिखने लगा है। पिछले दो साल में शादी में खाने की थाली 40 फीसदी महंगी हुई है। बदलते ट्रेंड के साथ व्यवस्थाओं में बदलाव से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा है। खाने-पीने की चीजें, पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल से शादियां भी खर्चीली होती जा रही हैं। सजावट और लाइट के खर्च में 30 फीसदी का उछाल आया है।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अनाज, दालें, सब्जियां, मसाले, खाद्य तेल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भोजन की थाली की कीमतों में वृद्धि हुई है। एलपीजी की कीमतों में सालाना आधार पर 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसका असर भी लोगों की जेब पर पड़ा है।
लाइट व डेकोरेशन का खर्च डेढ़ गुना
कैटरर विशाल साहू बताते हैं कि खाने की प्लेट में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 300 रुपए प्लेट के अब 450 रुपए देने पड़ रहे हैं। लाइट व डेकोरेशन का खर्च भी डेढ़ गुना बढ़ा है। डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि होने से वाहनों की बुकिंग भी 30 से 35 प्रतिशत महंगी हुई है। आर्टिफिशियल फूल के दाम में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। डेकोरेशन महंगा होने का कारण यह भी है कि लोग कुछ यूनिक मांगते हैं।
हलवाइयों की फीस बढ़ी
आम दिनों में 500 से 700 लोगों का खाना बनाने के 25 हजार लेने वाले हलवाई इन दिनों 35 से 50 हजार रुपए ले रहे हैं। उनकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि उन्हें कितने दिन पहले बुक किया गया है। यदि शादी समारोह के करीब उनकी बुकिंग की जाती है तो फीस कई गुना बढ़ जाती है।
Published on:
30 Nov 2023 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
