
moong dal
इंदौर। दालों में ग्राहकी कमजोर रहने से मूंग दाल और मसूर दाल में गिरावट दर्ज की गई। तुवर दाल के भाव मजबूत बने रहे। प्रदेश में जोरदार बारिश व बाढ़ आने से दलहनों की फसल प्रभावित होने की आशंका है। सूत्रों का कहना है कि स्थिति सप्ताह भर में साफ हो जाएगी। वैसे खरीफ दलहन की प्रमुख फसल तुवर की बुआई चालू खरीफ में घटकर 43.38 लाख हेक्टेयर में और उड़द की बुआई 35.21 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 46.74 लाख हेक्टेयर में और 37.10 लाख हेक्टयेर में हो चुकी थी।
इसी तरह से मूंग की बुआई चालू खरीफ में घटकर 32.40 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले खरीफ में इस समय तक इसकी बुआई 33.96 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। अन्य दालों की बुआई भी घटकर 14.37 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 14.40 लाख हेक्टेयर से कम है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4625, काबुली सूडान 6000, मसूर कनाडा 6500, तुवर लेमन 7300, तुवर अफ्रीका 7900, तुवर अरुषा 5950, गजरी 5850 व उड़द एफएक्यू 7200 रुपए तेज रही।
दलहन- चना 5000 से 5025, मसूर 6550 से 6575, तुवर महाराष्ट्र 7700 से 8000, कर्नाटक 7900 से 8100, निमाड़ी 7000 से 7500, मूंग 6400 से 6500, उड़द 7400 से 7600 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6200 से 6300, बोल्ड 6600 से 6700, मसूर दाल बोल्ड 7750 से 7850, बेस्ट तुवर दाल 9900 से 11000, मूंग दाल बोल्ड 8600 से 8700, मूंग मोगर 8700 से 8800, बोल्ड 8900 से 9000, उड़द दाल बोल्ड 9300 से 9400, उड़द मोगर 9800 से 9900, बोल्ड 10000 से 10100 रुपए।
Published on:
24 Aug 2022 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
