27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल में बन जाएगा 47 करोड़ का यह फ्लायओवर, 1 किमी होगी लंबाई

फ्लायओवर बनाने की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी

2 min read
Google source verification
flyover.png

इंदौर. शहर को बड़ी सौगात मिल रही है. 1 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 23 सौ करोड़ के विकास और निर्माण कार्यों का शुभारंभ व भूमिपूजन करेंगे । इनमें राऊ सर्कल फ्लायओवर का निर्माण भी शामिल है. राऊ चौराहे पर करीब एक किलोमीटर लंबा फ्लायओवर का काम 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे शहरवासियों की न केवल लंबे अर्से से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी बल्कि निर्माण पूरा हो जाने के बाद शहर में आने-जाने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।

राऊ चौराहे के प्रस्तावित फ्लायओवर की लागत करीब 47 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फ्लायओवर बनने से शहर के इस प्रारंभिक हिस्से में वाहनों के जाम लगने की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। शादियों के सीजन, त्यौहारों-पर्वां या फिर किसी दुर्घटना की स्थिति में यहां ट्रैफिक और ज्यादा खराब हो जाता है। फ्लायओवर बनने से इस परेशानी से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।

बीते एक दशक के दौरान शहर राउ और मंगलिया तक फैल चुका है। इसके साथ ही यहां बड़ी-बड़ी टाउनशिप भी बन गई हैं। शहर के इन इलाकों में ऐसे में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसे देखते हुए यहां फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।

राउ चौराहे फ्लायओवर बनाने की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी. करीब 1 दशक से क्षेत्र के हर जनप्रतिनिधि पर इसके लिए मांग की गई और हर तरह का दबाव भी डाला गया. क्षेत्रीय सांसद और विधायक से भी इस संबंध में लगातार मांग की जाती रही. इसके परिणामस्वरूप करीब 10 माह पहले इस फ्लायओवर के निर्माण की मंजूरी दे दी गई.

इंदौर शहर में नगरीय सीमा की करीब 35 लाख की आबादी हो गई है. यहां पर कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो चुकी है। इनमें 20.17 लाख दो पहिया वाहन हैं और 5.82 लाख फोर.व्हीलर हैं। इसके साथ ही शहर में 25 हजार तीन पहिया वाहन भी दौड़ रहे हैं। राउ सर्कल पर फ्लायओवर बनेगा तो 5 लाख से ज्यादा लोगों को हर दिन राहत और सुविधा मिलेगी।

राउ सर्कल पर फ्लायओवर बनने से वाहनों के लंबे जाम से मुक्ति मिलेगी. देवास से खलघाट की ओर जानेवाले वाहन इससे सीधे निकल सकेंगे. पीथमपुर, राउ की ओर जानेवाले वाहनों को नीचे से निकलने की व्यवस्था रहेगी’.

राऊ सर्कल फ्लाईओवर

लंबाई 1.02 किमी
लागत 47 करोड