
Ravi Sir Dirty Act : इंदौर में एक टीचर ने गुरु शिष्य की परपंरा को शर्मसार करते हुए अपने ही स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की। छात्रा ने टीचर के डर से स्कूल जाना ही छोड़ दिया और जब माता-पिता ने उसे भरोसे में लेकर बात की तो उसकी आपबीती सुनकर माता-पिता हैरान रह गए। इस बच्ची ने जो बातें बताई हैं उन्हें सुनकर हर मां-बाप का खून खौल उठेगा। मामले की जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और आरोपी टीचर को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने टीचर को हिरासत में ले लिया है।
छात्रा बोली- रवि सर ने बाथरूम का गेट बंद कर दिया और फिर...
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब वो 25 सितंबर को स्कूल में बाथरूम गई तो पीछे से रवि सर बाथरूम में आ गए। बाथरूम का गेट अंदर से बंद कर दिया और फिर उसके सीने पर हाथ फेरने लगे। वो चिल्लाई लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। उसने कहा कि वो सबको इसके बारे में बताएगी तो रवि सर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वो तब तो किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग गई लेकिन डर के कारण खामोश रही। लेकिन इसके बाद फिर रवि सर ने उसके साथ ऐसी हरकत की जिससे वो बुरी तरह डर गई और स्कूल जाना ही छोड़ दिया।
बजरंग दल ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
छात्रा के स्कूल न जाने पर मां ने उससे बात की तो बेटी के साथ हुई हरकत का पता चला। वहीं जब इस मामले की जानकारी बजरंग दल को लगी तो बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे आरोपी टीचर को पकड़कर उसका कबूलनामा लेकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी टीचर का नाम रवि कावलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और बजरंग दल को इस बात का भी शक है कि आरोपी टीचर और भी छात्राओं के साथ ऐसी अश्लील हरकतें कर चुका है।
देखें वीडियो- नरसिंहपुर ग्राउंड रिपोर्ट- साख पर प्रहलाद पटेल और राव उदय प्रताप की साख
Published on:
04 Oct 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
