25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेरा में रजिस्ट्रेशन होते ही पालदा में शुरू होगी फ्लैट्स की बुकिंग प्रकरण भेजने के साथ जमा कराई फीस, दो-चार दिन में बुकिंग संभव

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम तैयार कर रहा 256 फ्लैट्स

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jun 10, 2019

indore

रेरा में रजिस्ट्रेशन होते ही पालदा में शुरू होगी फ्लैट्स की बुकिंग प्रकरण भेजने के साथ जमा कराई फीस, दो-चार दिन में बुकिंग संभव

इंदौर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पालदा क्षेत्र में नगर निगम 256 फ्लैट का निर्माण कर रहा है। इनको बुक करने से पहले रेरा में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रकरण भेजा है। फीस भी जमा कर दी गई है। निगम अफसरों की मानें तो दो-चार दिन में रजिस्ट्रेशन होने के साथ फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम के जरिए फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया होगी।

must read : रिटायर्ड जज के वकील बेटे ने की खुदकुशी, ऐसे हुआ खुलासा

निगम ने पालदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट्स का निर्माण शुरू किया है। नए आरटीओ ऑफिस रोड पर इनका निर्माण किया जा रहा है। रेरा में प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण बुकिंग शुरू नहीं की गई है। दो-चार दिन में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, फिर फ्लैट बुक होने लगेंगे। निगम यहां 256 फ्लैट बना रहा है, जो सभी के लिए हैं। दोमंजिला तक बिल्डिंग का निर्माण हो गया है। योजना के तहत 67 हजार आवासीय इकाइयां बनाना है। अब तक 7 से 8 हजार फ्लैट का ही निर्माण हो पाया है। वैसे वर्ष 2020 तक निगम ने अभी चल रहे 12 जगहों पर काम पूरा कर 13 हजार फ्लैट्स बनाकर आवंटन का लक्ष्य रखा है। योजना को वर्ष 2022 तक पूरा करना है।

must read : 13 जून तक चलेगा अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 8 से 12 बजे तक होगी बिजली कटौती

सभी होंगे टू बीएचके

सभी 256 फ्लैट्स टू बीएचके यानी एक हॉल, दो बेडरूम, किचन और लेट-बॉथ वाले होंगे। इनकी कीमत 17 लाख रुपए है। इन्हें मध्यमवर्गीय के साथ उच्च वर्ग भी खरीद सकता है। आवेदन आने के बाद लॉटरी के जरिए आवंटन होगा।

बाजार मूल्य से कम रेट पर

बाजार मूल्य से कम रेट पर ये फ्लैट्स गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को दिए जाएंगे। इन्हें बेचने के लिए आवेदन बुलवाने के साथ प्रचार-प्रसार के लिए कंपनी तय की गई है। बैंक से लोन दिलाकर आसान किस्तों और सब्सिडी पर ये फ्लैट दिए जाएंगे।

सभी के लिए आवास

प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन के लिए रेरा को भेजा है। दो-चार दिन में रजिस्ट्रेशन होते ही फ्लैट्स की बुकिंग के लिए फॉर्म लेना शुरू कर दिए जाएंगे। यहां पर निगम 17 लाख रुपए में टू बीएचके फ्लैट दे रही है, जो सभी के लिए हैं।
डीआर लोधी, प्रभारी अधीक्षण यंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना

सीमेंट के भाव बढऩे से पड़ा रहा असर

अभी 12 जगहों पर काम चल रहा है। देवगुराडिय़ा, सनावदिया, बडिय़ाकीमा, कनाडिय़ा, भूरी टेकरी, पालदा, सिलिकॉन सिटी के पास राऊ, ओमेक्स सिटी के पास निहालपुर मुंडी, बड़ा बांगड़दा, बुढ़ानिया और गोम्मट गिरि के सामने आवासीय इकाइयां बन रही हैं। इन जगहों पर निर्माण कार्य डीले हो रहा है। सीमेंट का भाव बढऩा इसका कारण बताया जा रहा है। इसके साथ ही लेबर नहीं मिल रही है।