
चोरल में यात्री बस व दूध वाहन में भिंडत, 30 से ज्यादा घायल
इंदौर/चोरल. चोरल इलाके में तेज रफ्तार में जा रही निजी ट्रेवल्स की बस ने सामने से आ रही दूध की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। दोनो ही गाड़ी पलट गई। बस में सवार ३० से ज्यादा लोग घायल हुए। वही दूध गाड़ी के चालक के दोनो पैर टूट गए व साथ बैठे व्यक्ति की मौत हो गई।
सिमरोल पुलिस ने बताया कि चोरल व ग्वालू के बीच शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे यात्री बस व दूध वाहन में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। मां शारदा ट्रेवल्स की बस (एमपी09एस9973) ओंकारेश्वर जा रही थी। बाबूजी ढाबे के सामने दूध वाहन (एमपी09जीजी9654) से बस टकरा गई। टक्कर में दोनो गाड़ी पलट गई। घटना के चलते अफरातफरी की स्थिति बन गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बस में से यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला। सूचना मिलने पर बलवाड़ा, सिमरोल व महू से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इससे २७ घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। कुछ घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया। दूध वाहन के चालक के दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए। उसके पास में बैठे नंदराम पिता नत्थू (५५) निवासी छैगांवमाखन, खंडवा की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस व दूध वाहन को वहां से हटाया। एक्सीडेंट के चलते वहां पर जाम की स्थिति बन गई थी। काफी देर बाद यातायात सामान्य हो पाया।
बोलने पर भी नहीं कम की रफ्तार
बस में सवार राजेंद्र चौहान निवासी हरसूद राई ने बताया बस का चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। इसके चलते बस में सवार सभी यात्री घबराए हुए थे। उन्होंने कई बार चालक से कहां कि बस को इतनी तेज रफ्तार में नहीं चलाए लेकिन उसने नहीं सुना। वह तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता रहा। राजेंद्र के मुताबिक बस में तय सीमा से ज्यादा सवारी भी बैठाई गई थी। साथ ही बताया बस में भी ओवर लोड थी।
गांव के लोग भी नाराज
चोरल, ग्वालू व बाई ग्राम के रहवासी तेज रफ्तार बसों के चलते परेशान है। गांव के अंदर से भी बस को तेज रफ्तार से लेकर ड्राइवर निकलते है। इससे अक्सर लोगो को खतरा रहता है। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद अब तीनो गांव के लोग बैठक कर इन बस वालों को सबक सिखाने की योजना बना रहे है। जानकारी के मुताबिक अब जो भी बस ड्राइवर गांव में से तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर निकलेगा तो उसे रोककर सबक सिखाया जाएगा। उसकी शिकायत भी पुलिस को कर कार्रवाई करवाएंगे।
ये पहुंचे एमवाय अस्पताल
एमवाय पहुंचे घायलों में रविंद्र (३०) निवासी तलावली चांदा, किशन (३०), मोहन सिंह (३२) निवासी ग्राम मोहावा खंडवा, रुकमणी (६०), रमेश (६०), पूनम (५०), जगदीश (६५), शांता (५५), राजेंद्र (९६), प्रताप (६०), दीपक (३५), सुर्दशना (६२), बद्री सिंह (६२), राधा बाई (५५), हरि कौर (६२), कलाबाई (६२), रुकमणी (६०), दगडूबाई (७०), बेबीबाई (५५), बाग सिंह (६०), रेशमबाई (६०), हरनाम सिंह (६५), भगवान सिंह (६०), जीवनबाई (६२), शकुनबाई (६०), रुकमणि (६०) सभी निवासी ग्राम राई खंडवा है।
Published on:
29 Sept 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
