6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार का कहर, घर के बाहर रंगोली बना रही बच्चियों को रौंदा..आरोपी फरार

Accident: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुआ दर्दनाक हादसा, धनतेरस की तैयारी के दौरान घर के बाहर रंगोली बना रही थीं लड़कियां, एक की मौत, एक की हालत नाजुक, ...सीसीटीवी में कैद हुई घटना...

2 min read
Google source verification
Indore Road Accident

घर के बाहर रंगोली बनाती दिख रहीं दो लड़कियां (लाल घेरे में), नीचे लाल घेरे में कार जिससे हुआ हादसा

Accident hit and run case indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर में सोमवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया। धनतेरस से शुरू होने वाले पंच पर्व की जनगर में घर के बाहर रंगोली बना रही दो बच्चियों को बेलगाम कार ने रौंद दिया। इसके बाद कार घर की दीवार से टकराकर रुकी। टक्कर की तेज आवाज व घायलों की चीख सुन परिवार के लोग बाहर आते, तब तक ड्राइवर भाग निकला। लोगों ने कार के नीचे से घायल लड़कियों को निकाला। एक गंभीर है।

गुस्साए लोगों ने कार में तोडफ़ोड़ की। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस माह यह हिट एंड रन की चौथी घटना है। राजकुमार प्रजापति ने बताया, जय भवानी नगर में सोमवार शाम 6.30 बजे भतीजी प्रियांशी (20) पिता पवन और पड़ोसी नव्या (14) पिता आनंद प्रजापत घर के बाहर रंगोली बना रही थी। तभी कार ने रौंद दिया। दोनों को मेट्रो हॉस्पिटल ले गए। नव्या का पैर फ्रैक्चर हुआ, उसे गंभीर चोटें आईं। प्रियांशी को भी गंभीर चोट आई है। डॉटरों ने नव्या को मेदांता अस्पताल रेफर किया।

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों छात्राएं घर के बाहर बैठकर रंगोली बना रही हैं। इस दौरान बेकाबू कार उन पर चढ़ गई। कार आगे जाकर घर के अगले हिस्से से जा टकराई। कार सवार बाहर निकला और इधर-उधर देखते हुए मौके से फरार हो गया।

आरोपी की तलाश जारी


एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद कार चालक आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। उसकी कार के आधार पर पहचान हो गई है। आरोपी 25 वर्षीय युवक है, उसे पकडऩे टीम रवाना हो गई है।

नव्या के पूरे शरीर की होगी सर्जरी

डॉक्टर नव्या को 10 घंटे तक निगरानी करेंगे। डॉक्टरों का कहना है, इसके बाद उसके पूरे शरीर की सर्जरी होगी। प्रियांशी नीट की तैयारी कर रही है। नव्या 8वीं की छात्रा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है।