25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब डॉक्टर नहीं, रोबोट करेंगे आपकी सर्जरी, आयुष्मान कार्ड से होगा इलाज

8 नई ओटी में से एक में हो रोबोटिक सर्जरी, आयुष्मान से होगा इलाज’

less than 1 minute read
Google source verification
gettyimages-1498259440-170667a.jpg

Ayushman Card

इंदौर। एमवाय अस्पताल के नए ऑपरेशन थिएटरों में से एक में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसे लेकर संभागायुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि आधुनिक सुविधाओं के साथ सरकारी खर्च पर इलाज उपलब्ध कराया जाए। प्रस्ताव पर संभागायुक्त ने भी सकारात्मक आश्वासन दिया है। एमवाय अस्पताल में अन्य प्रदेशों व एनआरआइ भी इलाज व ऑपरेशन के लिए पहुंच रहे हैं। मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोबोटिक सर्जरी की मांग की गई है।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज से पढ़कर डॉक्टर बनने वाले विद्यार्थियों को भी इससे फायदा होगा। सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि संभागायुक्त को प्रस्ताव सौंपा है। इसमें नए बनाए जा रहे आठ ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में से एक को रोबोटिक सर्जरी के लिए उपयोग में लाने की मांग है। अभी प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा नहीं है। अगर अनुमति मिलती है तो एमवायएच प्रदेश में सबसे पहले रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला सरकारी अस्पताल बनेगा।

इन ऑपरेशनों में मददगार

प्रोस्टेक्टोमी: प्रोस्टेट कैंसर का इलाज।
हार्ट सर्जरी: बाईपास, हार्ट वॉल्व की सर्जरी।
गॉल ब्लैडर सर्जरी: पथरी या अन्य समस्याओं के लिए।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी: स्टमक, आंत या अन्य पाचक तंत्र के रोगों का इलाज।
गाइनिक सर्जरी: गर्भाशय, गर्भाशय कैंसर और अन्य समस्याएं।
गुदा और कोलोरेक्टल सर्जरी: गुदा कैंसर का इलाज।
न्यूरो सर्जरी: न्यूरोलॉजिकल रोगों में ब्रेन ट्यूमर्स और दिमाग संबंधी समस्याओं का उपचार।