
सेमीफाइनल में जीत के लिए रोहित शर्मा ने इंदौर के खजराना गणेश में लगाई विशेष अर्जी, देखें VIDEO
इंदौर. मंगलवार को वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच भारत ( india ) और न्यूजीलैंड ( new zealand ) के बीच खेला जाना है। क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत की दुआ करने के साथ मंदिरों में भगवान की आराधना में जुटे हुए हैं। शहर के खजराना मंदिर ( khajrana ganesh temple ) में भी हजारों भक्त इसी कामना के साथ पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही खजराना गणेश को भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने भी जीत के लिए विशेष अर्जी लगाई है। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना का अनुरोध किया है। उनके अनुरोध पर खजराना गणेश मंदिर में 11 ब्राह्मणों ने भारत की जीत के लिए विशेष हवन किया है। वल्र्ड कप में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल खजराना गणेश के बड़े भक्त हैं। समय-समय पर इस मंदिर में दर्शन के लिए आते रहते हैं।
यहां हर मनोकामना होती है पूरी
ऐसा माना जाता है कि खजराना गणेश मंदिर में मांगी हुई मनोकामना जरूर पूरी होती है। भारत की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत फाइनल में प्रवेश कर लेगा। पुजारी अशोक भट्ट बताते हैं कि टीम इंडिया के हर मैच से पहले इस मंदिर में विशेष पूजा की जाती है। दूसरी ओर जब भी टीम इंडिया का इंदौर में तो तो टीम का हर खिलाड़ी इस मंदिर में मत्था टेकने जरूर पहुंचता है।
महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था निर्माण
मंदिर का निर्माण होलकर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। मान्यताओं के अनुसार श्रद्धालु इस मंदिर की तीन परिक्रमा लगाते हैं और मंदिर की दीवार पर धागा बांधते हैं।
ऐसे हुई थी स्थापना
इस मंदिर में स्थित प्रतिमा के बारे में कहते हैं कि यह प्रतिमा एक स्थानीय पंडित मंगल भट्ट को सपने में दिखी थी। इसी सपने के बाद रानी अहिल्या बाई होलकर ने खुदाई कर जमीन के नीचे से मूर्ति निकलवाई और स्थापित करवाया। जहां से प्रतिमा निकाली गई वहां एक जलकुंड है, जो मंदिर के ठीक सामने हैं।
Published on:
09 Jul 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
