
इंदौर. इंदौर जिले में बंद हाईप्रोफाइल महिला कैदी पायल सैमुअल के पास मोबाइल मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है लेकिन इसी बीच महिला कैदी के जेल में ठाट बाट होने की बात निकलकर सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है। जेल में महिला कैदी पायल के पास मोबाइल एक महिला जेल प्रहरी ने पहुंचाया था जिसे सस्पेंड कर दिया गया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है। ये भी पता चला है कि पायल के पास मोबाइल भेजने के लिए जेल प्रहरी के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर किए गए थे।
सैनेटरी पैड में छिपा रखा था मोबाइल
करोड़ों रुपए की ठगी के मामलों की आरोपी पायल सैमुअल एक हाईप्रोफाइल कैदी है। बीते दिनों जेल में औचक निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों को बाथरूम से आवाज सुनाई दी थी और बाथरूम में मौजूद पायल सैमुअल के पास से मोबाइल बरामद हुआ था। पायल ने मोबाइल को अपने सैनेटरी पैड में छिपाकर रखा था। जेल में हाईप्रोफाइल कैदी पायल सैमुअल के पास मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया था और मामला प्रदेश के गृहमंत्री तक पहुंचा था।
जेल में शातिर ठग हसीना के ऐसे थे ठाट बाट
महिला कैदी पायल सैमुअल को चार महीने पहले ही तिहाड़ जेल से इंदौर शिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक कैदी पायल के इंदौर जिला जेल में आने से पहले ही उसके वकील ने जेलर और अधिकारियों से कहा था कि उसे बोतल बंद पानी दिया जाए। बाद में पायल की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए ओट्स और दूध की डिमांड की थी । कैदी पायल सैमुअल जेल में ओट्स-ब्रेड ही खाती थी। वो जेल में बहुचर्चित भय्यू महाराज सुसाइड केस में बंद पलक से भी भिड़ चुकी है।
लालच में बनी ठग, कई लोगों से की ठगी
बता दें कि पायल सैमुअल एक शातिर ठग है जिसने मल्लीटनेशनल कंपनी और न्यूज चैनल की सीईओ बनकर दिल्ली, मुंबई, भोपाल और इंदौर शहर में करोड़ों रूपए की ठगी कारोबारियों के साथ की थी। वो अपनी खूबसूरती और फर्राटेदार अंग्रेजी के जरिए लोगों को प्रभावित करती थी। पायल रायसेन जिले के मंडीदीप की रहने वाली है वो भोपाल के मैनिट से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी लेकिन आखिरी वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी थी। साल 2007 से लेकर 2012 तक कुछ मीडिया हाउस में नौकरी भी की लेकिन फिर अपने लालच को पूरा करने के लिए उसने ठगी करना शुरु कर दी। उसके पिता भेल से सीनियर पद से रिटायर्ड हुए हैं मां भी नौकरी करती थीं और उसकी उसकी शादी एक एनआरआई के साथ हुई थी। पायल का एक बेटा भी है जो कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है।
Published on:
27 Aug 2022 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
