
जब अभिनेता सैफ अली खान से इंदौर एयरपोर्ट पर मांग लिया आइडी...
इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 24 घंंटे तैनात रहने वाले सीआइएसएफ के जवानों को बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष तोहफा मिला। प्रदेश में अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिल में एयरपोर्ट पहुंचे बालीवुड स्टार सैफ अली खान ने सीआइएसएफ के अफसरों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। सीआईएसएफ अफसरों ने उन्हें एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुरक्षा ड्यूटी व कर्मचारियों की जानकारी देने के साथ ही उनसे शुभकामना संदेश भी लिखवाए। सैफ ने एयरपोर्ट पर मौजूद अपने प्रशंसकों के साथ भी तस्वीरें खिंचवार्इं और ऑटोग्राफ भी दिए। उन्होंने एयरलाइंस के क्रू मेंबर व पायलट को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व फोटो खिंचवाएं।
सैफ बोले- इंदौर में सुरक्षा को लेकर काफी सजगता
इस दौरान एक रोचक वाक्या भी हुआ। सीआईएसएफ के जवान राधेश्याम ने अभिनेता सैफ अली खान से आईडी दिखाने के लिए कहा। वे बगैर कुछ कहे सीधे वेटिंग एरिया में आ गए। फिर उन्होंने सीआईएसएफ के अधिकारी से पूछा कि आईडी दिखाना जरूरी है क्या? सभी मुझे जानते हैं। इस पर ऑफिसर ने कहा यह मेरी ड्यूटी है। अधिकारी के कहने के बाद सैफ ने राधेश्याम को अपना आईडी कार्ड दिखाया। बाद में सैफ ने सीआईएसएफ कर्मचारी की सजगता से ड्यूटी करने पर प्रशंसा भी की। सैफ ने सीनियर ऑफिसर्स से मुलाकात की और एएसआई को बुलाकर थैंक्यू भी कहा और विजिटर्स बुक में लिखा कि इंदौर में सुरक्षा को लेकर काफी सजगता है और यहां का स्टाफ सहयोगी है।
अब 24 घंटे खुला रहता है इंदौर एयरपोर्ट
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कई नए शहरों के लिए यहां से एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू की है। इसके लिए अब इंदौर एयरपोर्ट २४ घंटे खुला रहता है। साथ ही यहां नाइट पार्किंग के साथ रात में भी कई फ्लाइट आती-जाती रहती है।
Published on:
17 Aug 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
