
syedna sahab
इंदौर. दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ५२वें और ५३वें धर्मगुरु सैयदना की सालगिरह के उपलक्ष्य में रविवार सुबह ८ बजे विशाल जुलूस सियागंज मस्जिद से प्रारंभ होकर बोहरा बाखल में समाप्त हुआ। समाज में धर्मगुरु की सालगिरह पर काफी उत्साह है। दाऊदी बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन मौला की 107वीं एवं 53वें धर्मगुरु डॉ सैयदना आली कदर मुफ्फद्दल मौला की 74वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में समाज का विशाल जुलूस शबाबुल ईदुज जहाबी के तत्वावधान में आमिल जनाब शब्बीर नोमानी की सदारत में देशप्रेम व स्वच्छता के संदेश के साथ रविवार को सुबह आठ बजे सियागंज मस्जिद से प्रारंभ होकर सियागंज, सैफ ी होटल चौराहे से जवाहर मार्ग, बंबई बाजार चौराहे से बजाज खाना चौक, छोटा सराफा, बोहरा बाजार होते
हुए बोहरा बाखल मस्जिद में समाप्त होगा। शिया दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर् गुरु ?ु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला और धर्मगुरु हिज होलिनेस डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन मौला की सालगिरह यानी मिलाद के मौके पर आज जुलूस निकाला गया।
जुलूस में बोहरा समाज के बच्चे, महिला-पुरुष और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए
सियागंज स्थित मस्जिद से जुलूस सुबह ८.३० बजे शुरू हुआ। जुलूस में बोहरा समाज के बच्चे, महिला-पुरुष और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए, जो बैंड पर बज रही राष्ट्रीय धुन पर अनुशासित होकर चल रहे थे। मंच से मुख्य आमिल जनाब शब्बीर भाई नोमानी की सदारत में इंदौर के 12 आमिल साहब ने सलामी दी। जुलूस के दौरान स्वच्छता का संदेश दिया गया। जुलूस जवाहर मार्ग होते हुए बोहरा बाजार पर समाप्त हुआ। जुलूस में सैफी नगर, सियागंज, छावनी, अम्मार नगर, नूरानी नगर, हसनजी नगर, गांधी नगर, अहिल्यापुरा, नजमपुरा, सिलिकॉन सिटी, बाबजी नगर, न्यू सैफी नगर आदि जगह से समाजजन शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के प्रवक्ता हैदर अली महूवाला, जौहर मानपुरवाला, अली असगर भोपालवाला, नजमुद्दीन खुर्शीद और इकबाल चप्पू आदि मौजूद थे।
Published on:
17 Dec 2017 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
