
इंदौर। पत्रिका की मुहिम पक्षी बचेंगे प्रकृति बचेगी- हर आंगन में हो एक सकोरा अभियान को जनसमुदाय का काफी सहयोग मिल रहा है। अभियान से अनेक समाज, प्रतिष्ठान, समाजसेवी संस्थाएं, संगठन जुड़ रहे हैं।
सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सेवारत युवकों को जीव कल्याण के लिए प्रेरित करने का सार्थक कदम नर्मदा टेक साल्युशन प्रालि सद्गुरु परिणय परिसर स्कीम नं. ५४ में संचालक सनत वर्मा व जिम्मी शर्मा के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ। इसमें पहले चरण में ३०० सकोरों व अनाज का वितरण किया गया। संस्था ने इस क्षेत्र की सभी बहुमंजिला इमारतों में पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की। साथ ही सेवारत युवक-युवतियों को घर-घर रखने के लिए एक-एक सकोरा व दाना पुडिय़ा भेंट करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के सूत्रधार पूर्वी क्षेत्र रहवासी महासंगठन एबी रोड, रिंग रोड, बायपास कॉलोनियां के संयोजक थे।
अभा माथुर वैश्य समाज की इंदौर शाखा ने पत्रिका की मुहिम पक्षी बचेंगे प्रकृति बचेगी अभियान से प्रेरित होकर शहर में विभिन्न कॉलोनियों में रहने वाले समाज के ८०० से अधिक परिवारों व स्नेहीजनों के घर पर ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों को प्रतिदिन शुद्ध पानी एवं भोजन के रूप में दाना रखवाना शुरू कर कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग कॉलोनियों के प्रभारी नियुक्त किए हैं। अभियान का शुभारंभ माथुर वैश्य समाज धर्मशाला अनिल नगर बर्फानी धाम के सामने हुआ। अभा संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, समाज अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, राहुल गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। अभियान नंदानगर, स्नेहलतागंज, शालीमार, मालवा कॉम्प्लेक्स, चंद्र नगर व अन्य समाज के रहवासियों के बीच में जारी रहेगा।
संस्था संस्था अग्र मंच गर्मी में पक्षियों के संरक्षण के प्रयास कर रही है। इसके तहत अग्रसेन चौराहे पर लोगों को मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए। शैलेष गर्ग व आशीष गोयल ने बताया गणेश गोयल, राजेंद्र समाधान, राजेश कुंजीलाल गोयल, सौरभ बालाजी, शैलेष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पूनम गर्ग, सुनील गुप्ता, पंकज जय गणेश, अनिता गुप्ता, हर्षिता शिखा , विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में सकोरे वितरित किए गए।
Published on:
05 Apr 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
