28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर निमिषा के वीडियो देख सलीम मर्चेंट ने भेजा ऑफर, देश के टॉप आर्टिस्ट की टीम में हुई शामिल

- सोशल मीडिया पर प्रचार से मिला कॅरियर का सबसे बड़ा ब्रेक

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jun 27, 2019

nimisha

इंस्टाग्राम पर निमिषा के वीडियो देख सलीम मर्चेंट ने भेजा ऑफर, देश के टॉप आर्टिस्ट की टीम में हुई शामिल

अर्जुन रिछारिया @ इंदौर. कहते हैं दिल लगाकर काम करो, रिजल्ट के लिए ज्यादा मत सोचो, वक्त कभी भी बदल सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ शहर की गिटारिस्ट और सिंगर निमिषा चौरसिया के साथ। निमिषा शौकिया गिटारिस्ट हैं और जब भी कहीं परफॉर्म करती हैं, तो अपने वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर डालती हैं। कुछ दिन पहले उन्हें एक मेल आया, जिसमें लिखा था कि सलीम मर्चेंट उन्हें अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहते हैं। यह देखते ही निमिषा खुशी से झूम उठी और मेल में लिखे नंबर पर कॉन्टेक्ट किया। कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सलीम की कंपनी चोड्र्स ने उन्हें ऑफर लेटर भेजा जिसमें उन्हें मिलने वाले पैकेज के साथ ही काम करने की जरूरी जानकारियां दी गई थी। अब निमिषा सलीम की कंपनी के लिए वीडियो तैयार कर रही हैं, जिन्हें जल्द ही लांच किया जाएगा।

सलीम खुद शेयर करेंगे वीडियो

सलीम के प्रोजेक्ट में जो भी आर्टिस्ट वीडियो बना रहे हैं, उन्हें सलीम खुद अपने फेसबुक और ट्विटर हैंडल से शेयर करेंगे। इसके साथ ही क्रॉस प्रमोशन एक्टिविटी के तहत सभी आर्टिस्ट एक-दूसरे के वीडियो भी शेयर करेंगे। कॉन्ट्रेक्ट के तहत जब तक इन वीडियो से अर्निंग होती रहेगी, उसकी रॉयल्टी वीडियो क्रिएट करने वाले को दी जाएगी।

यूट्यूब से वीडियो देखकर सीखा गिटार बजाना

निमिषा ने बताया, स्कूल से ही सिंगिंग और गिटार बजाने का शौक था। स्टडी कम्प्लीट होने के बाद यूट्यूब से वीडियो देखकर गिटार की प्रैक्टिस की और अब स्टेज शो भी कर रही हूं। निमिषा एक आर्किटेक्ट हैं, लेकिन लोगों से मिल रहे अच्छे रिस्पांस के बाद अब वे म्यूजिक को ही अपना कॅरियर बना रही हैं।

यंग आर्टिस्ट को मंच देगा सलीम का प्रोजेक्ट

सलीम ने चोड्र्स कंपनी लांच की है, जो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पर काम कर रही है। कंपनी ऐसे गैजेट्स बना रही है, जो लोगों को आसानी से गिटार बजाना या अन्य इंस्ट्रूमेंट बजाना सिखाएंगे। इसे प्रमोट करने के लिए सलीम ने देशभर से टैलेंटेड यंग आर्टिस्ट की एक टीम बनाई है, जो इसके प्रमोशन में काम करेगी। इनके बनाए म्यूजिक और सॉन्ग्स के साथ कई बड़े सेलिब्रिटी भी जुड़ेंगे।