
1 सितंबर से बंद होगा सनावद-ओंकारेश्वर मीटरगेज ट्रैक, ये है महू से चलने वाली ट्रेनों का नया टाइम टेबल
इंदौर/रतलाम. रेलवे ने सनावद-ओंकारेश्वर रोड रेल सेक्शन को आमान (गेज) परिवर्तन के लिए एक सितंबर से बंद करने की घोषणा की है। महू-सनावद के बीच चल रही पैसेंजर ट्रेन सनावद के बजाय ओंकारेश्वर रोड तक चलाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत सनावद में नया स्टेशन और प्लेटफॉर्म बनेगा। रेलवे सनावद-ओंकारेश्वर के बीच ब्रॉडगेज के हिसाब से पुल-पुलियाओं के नए निर्माण, चौड़ीकरण के साथ बेस मजबूती का काम भी करेगा।
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड से 5 किमी लंबे सनावद-ओंकारेश्वर सेक्शन को बंद करने की अनुमति मांगी थी, जो बुधवार को मिल गई। इस मीटर गेज सेक्शन में तीन पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही हैं जो अब सनावद के बजाय ओंकारेश्वर रोड तक चला करेंगी। रेलवे ने तीनों ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया है।
ये रहेगा नया टाइम टेबल
- ट्रेन नंबर 52963 डॉ. आंबेडकर नगर - ओंकारेश्वर रोड
पैसेंजर ट्रेन सुबह 9.15 बजे
डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर पातालपानी, कालाकुंड, चोरल, मुख्तियारा बलवाड़ा और बड़वाह होते हुए सुबह 11.25 बजे ओंकारेश्वर रोड स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 52975 डॉ. आंबेडकर नगर - ओंकारेश्वर रोड
पैसेंजर ट्रेन दोपहर २ बजे
डॉ. आंबेडकर नगर से रवाना होगी और शाम 4.10 बजे ओंकारेश्वर रोड पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 52973 डॉ. आंबेडकर नगर -ओंकारेश्वर रोड
पैसेंजर ट्रेन शाम 5.45 बजे डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से चलकर रात 7.55 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेगी।
वापसी का समय
- ट्रेन नंबर 52974 ओंकारेश्र रोड - डॉ. आंबेडकर नगर पैसेंजर ट्रेन ओंकारेश्वर रोड से सुबह 9.25 बजे चलकर सुबह 11.45 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 52964 पैसेंजर ट्रेन दोपहर 2.10 बजे ओंकारेश्र रोड से चलकर शाम 4.30 बजे आएगी।
- ट्रेन नंबर 52976 पैसेंजर ट्रेन शाम 5.55 बजे ओंकारेश्र रोड स्टेशन से चलकर रात 8.15 बजे डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।
Published on:
23 Aug 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
