
VIDEO : संदीप तेल हत्याकांड - भारी सुरक्षा में गैंगस्टर मराठा को कोर्ट में किया पेश, 1 फरवरी तक मिला रिमांड
इंदौर. कारोबारी संदीप तेल उर्फ संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस की टीम ने बुधवार को जिला कोर्ट में पेश किया। वहीं हत्याकांड से जुड़े संबंधित साक्ष्य जुटाने व कई बिंंदुओं पर पूछताछ करने का हवाला देकर पुलिस ने उसका 1 फरवरी तक का पुलिस रिमांड भी मांगा जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर दिया।
गौरतलब है कि डिब्बा कारोबारी संदीप अग्रवाल उर्फ संदीप तेल की हत्या के मामले में गैंगस्टर सुधाकर मराठा को निम्बाहेड़ा (राजस्थान) से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस मंगलवार शाम इंदौर लाई। उससे रात में लसूडिय़ा थाने पर पूछताछ की। सुधाकर बोला, केबल कंपनी पार्टनर से एक करोड़ की सुपारी लेकर संदीप की शूटर्स से हत्या करवाई है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर दो संदेहियों सतपाल व शैलेंद्र को पकड़ा है, लेकिन अफसर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। इन दोनों ने ही शूटर विकास व अजय की मदद की थी।
Published on:
23 Jan 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
