5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंडविच व्यापारी जहर खाकर दोस्त से मिलने पहुंचा, चाय पी और बोला – मैंने जहर खा लिया है, सुनते ही उड़ गए होश

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का मामला : दोस्तों को 3 लाख रुपए उधारी दिलवाए, चुकता न करने से परेशान था व्यापारी  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Nov 17, 2019

सेंडविच व्यापारी जहर खाकर दोस्त से मिलने पहुंचा, चाय पी और बोला - मैंने जहर खा लिया है, सुनते ही उड़ गए होश

सेंडविच व्यापारी जहर खाकर दोस्त से मिलने पहुंचा, चाय पी और बोला - मैंने जहर खा लिया है, सुनते ही उड़ गए होश

इंदौर. दोस्तों को लाखों रुपए का कर्ज दिलाने के बाद उनके द्वारा पैसा वापस नहीं करने से परेशान सेंडविंच व्यापारी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

MUST READ : 23 साल की शुभी की ट्रैफिकिंग पर फिदा हुए इंदौरियंस, खुद कहते हैं, आज मैंने हेलमेट पहनी है मैडम

जांच अधिकारी बीआर ओसारे के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुविधी नगर निवासी राजकुमार (30) पिता राधेश्याम गुप्ता ने जहर खाकर खुदकुशी की है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है। मृतक खातीवाला टैंक में सेंडविच शॉप संचालित करने वाले दोस्त सोनू गुप्ता से मिलने पहुंचा था, यहां से दोनों पास स्थित गुमटी पर चाय पीने गए। इस दौरान मृतक ने परेशान होकर जहर खा लेने की बात दोस्त को बताई। तबीयत बिगडऩे पर दोस्त उन्हें निजी हॉस्पिटल ले गया। देर रात करीब सवा एक बजे डॉक्टर ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। गमगीन परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली गई है।

MUST READ : लापरवाही : स्कूली छात्राओं का ऑटो पलटा, फिर भी आरटीओ ने नहीं ली सुध

नहीं लौटा पाया 3 लाख रुपए

मृतक के परिजन के मुताबिक राजकुमार की दवा बाजार में अपना सेंडविच नाम से शॉप है। उसने कुछ समय पूर्व गुना में रहने वाले दोस्तों को कहीं से ३ लाख रुपए उधार दिलवाए थे। उक्त रुपए दोस्तों द्वारा लेनदार को वापस नहीं लौटाए गए। संभवत: दोस्तों द्वारा उधार नहीं चुकाने व कुछ समय से शॉप ठीक से नहीं चलने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। शनिवार को जिला हॉस्पिटल में शव का पीएम कराया गया। मृतक के परिवार में माता-पिता है। पत्नी और एक बच्चा है।

MUS READ : विराट कोहली का है फैन, मिलने की चाह में पहुंच गया हवालात

जहर खाने की बात लगी मजाक

दोस्त सोनू गुप्ता ने बताया, मृतक उनसे लंबे समय बाद मिलने आया था, इसलिए हम दोनों चाय पीने चले गए। चाय पीते वक्त राजकुमार ने कहा मैंने जहर खा लिया है...तब मुझे लगा वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो मैं उसे तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। सोनू का कहना है, उन्हें कुछ नहीं पता की आखिर किस वजह से राजकुमार ने यह कदम उठाया।