1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं आएगी शर्म, मशीन से मिलेगी सेनेटरी नेपकिन मशीनें

शहर में 30 स्थानों पर मशीनें लगाने के टेंडर हो गए हैं, जिसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कर मशीनें लगाने का काम 20 से 25 दिन में शुरू कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
SANITARY NEPKINS

शहर में 300 जगह लगेंगी सेनेटरी नेपकिन मशीनें
इंदौर. युवतियों और महिलाओं की सुविधा के लिए नगर निगम अब सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाने जा रहा है। शहर में 300 स्थानों पर ये मशीनें लगेंगी। 20 से 25 दिन में इन्हें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम सार्वजनिक शौचालयों, सुलभ कॉम्प्लेक्स, सरकारी स्कूल, कॉलेज और गल्र्स हॉस्टल्स में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने जा रहा है। शहरी सीमा से बाहर इस तरह की मशीनें राज्य शासन के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने लगाना शुरू कर दी हैं। अब शहरी क्षेत्र में निगम यह काम करने जा रहा है। शहर में 30 स्थानों पर मशीनें लगाने के टेंडर हो गए हैं, जिसकी प्रक्रिया जल्द पूरी कर मशीनें लगाने का काम 20 से 25 दिन में शुरू कर दिया जाएगा। अफसरों का कहना है कि मशीनें लगने से गंदगी नहीं होगी। महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए भी ये योजना अच्छी है।

अन्य जगह भी लगवाईं जा सकेंगी
निगम ये मशीनें प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल सहित उन स्थानों पर भी लगवाएगा, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां नौकरी करती हैं। निजी संस्थानों पर निगम मशीन नहीं लगवाएगा, यह काम संस्था संचालकों को ही करना होगा और खर्च भी खुद को उठाना होगा। मशीन लगी या नहीं, यह जांचने का काम निगम करेगा।

मशीनों में ही हो जाएंगे नष्ट
इन मशीनों में ही नेपकिन डिस्पोजल यानी नष्ट करने की व्यवस्था भी रहेगी। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग की छात्राओं को अगर सैनेटरी नेपकिन मिलने में मुश्किल हो तो इन मशीनों की मदद ली जा सकेगी।

खर्च होंगे 6 लाख
एक मशीन की कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। इस तरह 30 मशीनें लगाने पर निगम 6 लाख रुपए खर्च करेगा।

ऐसे मिलेगा नेपकिन

मशीन से नेपकिन निकालने के लिए नाममात्र का शुल्क लगेगा। 1 से 5 रुपए तक यह शुल्क होगा, जो टेंडर आने के बाद तय होगा। मशीन में सिक्का डालने पर नेपकिन मिलेगा।