नगर निगम ने बुधवार को एमजी रोड पर लगे होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सबसे पहले ट्रेजर आईलैंड के पास मौजूद चुन्नीलाल परिसर में निगम की टीम पहुंची। यहां लगे दो होर्डिंग्स को काटने की कार्रवाई जैसे ही निगम की टीम ने शुरू की, उसी समय विजय खंडेलवाल अपने साथियों के साथ पहुंच गए। 20 से ज्यादा लोगों के साथ पहुंचे खंडेलवाल का कहना था, उनके पास स्टे है, निगम यहां कार्रवाई नहीं कर सकता। उनके द्वारा लगातार विरोध करने के बाद निगम की रिमूवल टीम ने कार्रवाई रोककर इसकी जानकारी अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह को दी। सिंह ने तुरंत मौके पर उपायुक्त मार्केट लता अग्रवाल को भेजा। अग्रवाल के पहुंचते ही खंडेलवाल ने कार्रवाई को गलत बताते हुए स्टे की कॉपी सामने रख दी, जिसे पढऩे के बाद उपायुक्त ने उन्हें वहीं फटकार लगाते हुए दो टूक कह दिया कि ये स्टे जमीन के मालिकाना हक को लेकर चल रहे केस पर है न कि यहां पर लगे होर्डिंग्स को लेकर। खंडेलवाल ने इसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अग्रवाल ने उसे नजरअंदाज कर कार्रवाई शुरू करवा दी। इसके बाद निगम की टीम ने पोकलेन की मदद से यहां लगे दोनों होर्डिंग्स गिरा दिए।