22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध होर्डिंग बचाने पहुंचे थे अफसर ने भगाया

चुन्नीलाल परिसर में कार्रवाई करने पहुंची थी निगम की टीम, रसूख दिखाने पहुंचा था मालिक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hussain Ali

Mar 10, 2016

इंदौर.

शहर से होर्डिंग हटाने की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। इस दौरान चुन्नीलाल परिसर में लगे दो बड़े होर्डिंग्स को जब निगम की टीम हटा रही थी, तब जमीन के मालिक भी पहुंच गए। ये लोग स्टे होने की बात कहकर कार्रवाई को रुकवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मौके पर पहुंची निगम की उपायुक्त ने उन्हें फटकार कर वहां से रवाना कर दिया। इसके बाद निगम ने पोकलेन की मदद से यहां लगे दोनों होर्डिंग्स को धराशायी कर दिया।

नगर निगम ने बुधवार को एमजी रोड पर लगे होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सबसे पहले ट्रेजर आईलैंड के पास मौजूद चुन्नीलाल परिसर में निगम की टीम पहुंची। यहां लगे दो होर्डिंग्स को काटने की कार्रवाई जैसे ही निगम की टीम ने शुरू की, उसी समय विजय खंडेलवाल अपने साथियों के साथ पहुंच गए। 20 से ज्यादा लोगों के साथ पहुंचे खंडेलवाल का कहना था, उनके पास स्टे है, निगम यहां कार्रवाई नहीं कर सकता। उनके द्वारा लगातार विरोध करने के बाद निगम की रिमूवल टीम ने कार्रवाई रोककर इसकी जानकारी अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह को दी। सिंह ने तुरंत मौके पर उपायुक्त मार्केट लता अग्रवाल को भेजा। अग्रवाल के पहुंचते ही खंडेलवाल ने कार्रवाई को गलत बताते हुए स्टे की कॉपी सामने रख दी, जिसे पढऩे के बाद उपायुक्त ने उन्हें वहीं फटकार लगाते हुए दो टूक कह दिया कि ये स्टे जमीन के मालिकाना हक को लेकर चल रहे केस पर है न कि यहां पर लगे होर्डिंग्स को लेकर। खंडेलवाल ने इसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अग्रवाल ने उसे नजरअंदाज कर कार्रवाई शुरू करवा दी। इसके बाद निगम की टीम ने पोकलेन की मदद से यहां लगे दोनों होर्डिंग्स गिरा दिए।

ये भी पढ़ें

image