
एसजीएसआइटीएस में एलुमनी के दान से उड़ाई दावत, देश-विदेश से आया पैसा
इंदौर. शहर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआइटीएस) में पूर्व छात्रों से दान में मिली करोड़ों रुपए की राशि को मनमाने तरीके से खर्च करने के मामले में अब जांच शुरू हो पाई है। आरोप है कि संस्थान के विकास के लिए मिली राशि को डायरेक्टर ने मनमाने तरीके से खर्च किया है। फाइव स्टार होटलों में ही लाखों रुपए की दावतें कर ली गई। इस मामले में डीटीई की जांच टीम मंगलवार को शिकायतकर्ताओं के बयान लेने संस्थान आएगी। श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में पूर्व छात्रों से दान में मिली राशि के दुरुपयोग का मामला एसजीएसआईटीएस टीचर्स एसोसिएशन ने ही उठाया था। एसोसिएशन ने 20 जुलाई 2022 को पीएमओ को मयप्रमाण शिकायत भेजते हुए जांच की मांग की। शिकायत में डायरेक्टर डॉ. राकेश सक्सेना पर दान में मिली करोड़ों रुपए की राशि को मनमर्जी से खर्च करने की बात कही गई है। पीएमओ ने तत्काल डीटीई को जांच के आदेश दिए थे लेकिन, लंबे समय तक इस पर कार्रवाई ही नहीं हुई। करीब 10 महीने बाद अब डीटीई ने जांच शुरू की। बीते बुधवार को जांच टीम ने संस्थान पहुंचकर रिकॉर्ड तलब किया था। इस बुधवार को शिकायतकर्ताओं को बयान देने बुलाया गया है।
ये था मामला
एसजीएसआइटीएस की वेबसाइट पर वर्ष 2016-17 में एलुमनी व अन्य से दान व सहयोग देने की अपील की गई थी। ये राशि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के खाता क्रमांक 09112011030851 में जमा कराई गई। देश-विदेश में बसे पूर्व विद्यार्थियों ने करोड़ों रुपए सहयोग के तौर पर जमा कराए। लेकिन, इसका एक बार भी ऑडिट नहीं कराया गया। इस खाते में जमा राशि का इस्तेमाल महंगी होटलों के बिल चुकाने के लिए भी किया गया है। एसोसिएशन की शिकायत पर पीएमओ ने राज्य शासन को जांच के आदेश दिए हैं।
वर्जन...
कुछ लोग मेरी छवि खराब करने में लगे हुए हैं, एक भी पैसे की हेरफेर नहीं हुई है। शिकायत झूठी थी, इस कारण हमारी कोई जांच भी नहीं हो रही है।
- डॉ. राकेश सक्सेना, डायरेक्टर, एसजीएसआइटीएस
Shree Govindram Seksaria Institute of Technology and Science, SGSITS, Dr. Rakesh Saxena, SGSITS Indore
Published on:
17 May 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
