27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : नदी की जमीन पर बना लिया स्कूल, पिंजरों में खरगोश-बतख को कर रखा था कैद, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

ऑपरेशन क्लीन के तहत नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने की कार्रवाई 200 से ज्यादा पुलिस-निगमकर्मियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Dec 16, 2019

VIDEO : नदी की जमीन पर बना लिया स्कूल, पिंजरों में खरगोश-बतख को कर रखा था कैद, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

VIDEO : नदी की जमीन पर बना लिया स्कूल, पिंजरों में खरगोश-बतख को कर रखा था कैद, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

इंदौर. शहर में ऑपरेशन क्लीन के तहत भूमाफियों के खिलाफ नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को टीम ने खजराना इलाके में भू-माफिया सुल्तान शेख उर्फ बब्बू के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने खजराना क्षेत्र में स्थित उसके घर, ऑफिस और फॉर्म हाउस पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान उसके फॉर्म हाउस से करीब 50 नई इलेक्ट्रिक गाडिय़ां भी मिलीं, जिन पर धूल की परत चढ़ गई थी। इसके बाद विष्णुपुरी एनएक्स के पास में ओपी सलूजा के निर्माण पर कार्रवाई। यहां मिठाई फैक्ट्री और स्कूल पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पता चला है कि यहां नदी की जमीन पर कब्जा कर स्कूल का निर्माण किया गया है। वहीं स्कूल की दीवार से ही लगाकर पिंजरे बना रखे थे जिनमें 17 खरगोश और गाय सहित बतख भी थे। जिन्हें चिडिय़ाघर भेजा जा रहा है। स्कूल की बिल्डिंग खाली कराई गई।

सुबह 6.30 बजे से शुरू की कार्रवाई

टीम 200 से ज्यादा पुलिस-निगम कर्मियों के साथ सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे तुलसीनगर पहुंची। यहां सबसे पहले टीम ने भूमाफिया शिव नारायण अग्रवाल के ऑफिस और घर को ध्वस्त किया। इसके बाद अमला खजराना की ओर बढ़ा और यहां सुल्तान शेख उर्फ बब्बू के घर, ऑफिस और फॉर्म हाउस को जमींदोज कर दिया।

50 इलेक्ट्रिक बाइक ग्राउंड में खड़ी नजर आईं

टीम जब बब्बू के पटेल नगर स्थित फार्म हाउस पर पहुंची तो यहां करीब 50 नई इलेक्ट्रिक बाइक ग्राउंड में ख?ी नजर आईं। कार्रवाई के दौरान बब्बू की पत्नी ने निगम अधिकारियों से विवाद किया। उसने कहा कि पूरा घर सामान से भरा हुआ है। उसे निकालने के लिए टाइम दो। पहले नोटिस दो फिर कार्रवाई करना। इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि हम सामान निकलवा देते हैं। इसके बाद निगम ने सामान बाहर करवाते हुए कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा टीम भंवरकुआं क्षेत्र में ओमप्रकाश सलूजा के बहुमंजिला इमारत को भी तोडऩे पहुंची।