इस पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों से आवेदन लेने से इनकार करते हुए प्राचार्य वर्गीस को बुलाया। वर्गीस से कलेक्टर ने कहा, इतने बच्चों को लेकर आने की क्या जरूरत थी, इनकी पढ़ाई का नुकसान होगा, तो भरपाई कैसे की जाएगी। इस पर वर्गीस ने कहा, बच्चे स्वप्रेरणा से आए हैं। डरे हुए हैं, अपनी बात प्रशासन तक रखना चाहते हैं। बच्चों का पढ़ाई का नुकसान हुआ है, उसे रविवार के दिन अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करते हुए भरपाई कर दी जाएगी। कलेक्टर सिंह ने आवेदन लेकर एसडीएम को मार्क करते हुए जल्द से जल्द नपती कराने की बात कही।