
Selfie With Shauchaalay : आज भारत समेत दुनियाभर में विश्व शौचालय दिवस(World Toilet Day) बड़े उत्साह से लोग मना रहे हैं। यही उत्साह मध्य प्रदेश के इंदौर में भी देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में इस खास दिन के मौके पर 'सेल्फी विद शौचालय'(Selfie With Shauchaalay) का क्रेज दिखाई दे रहा है।
दरअसल शहर में सेल्फी विद शौचालय थीम बेस्ड शौचालय सुपर स्पॉट अभियान का आयोजन किया गया है। इंदौर के पब्लिक टॉयलेट के सामने शहरवासी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। ऐसा करने के पीछे की वजह ये है कि लोग स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सके।
शहर में विश्व शौचालय दिवस पर शहरवासी शौचालय(Selfie With Shauchaalay) के साथ ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे है। इस दौरान सरकार ने रात 8 बजे तक 1 लाख सेल्फी पोस्ट करने का लक्ष्य तय किया है। आम लोगों से लेकर नेता लोग भी इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 30 हजार लोगो ने सेल्फी शेयर की है।
शौचालय सुपर स्पॉट अभियान के तहत इंदौर शहर के लगभग 700 से अधिक टॉयलेट सफाई कर चमका दिए गए। इस अभियान में सफाई को लेकर अवेयरनेस के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम के दौरान शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) ने कहा कि, 'इंदौर के पब्लिक टॉयलेट साफ है, जो सुविधा हम अपने शहरवासियों को देना चाहते थे वो, उन्हें मिल रही है।'
Published on:
19 Nov 2024 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
