23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में ‘सेल्फी विद शौचालय’ का क्रेज, World Toilet Day पर लोगों के सामने 1 लाख सेल्फी का लक्ष्य

Selfie With Shauchaalay : शहर में सेल्फी विद शौचालय थीम बेस्ड शौचालय सुपर स्पॉट अभियान का आयोजन किया गया है। इंदौर के पब्लिक टॉयलेट के सामने शहरवासी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
Selfie With Shauchaalay

Selfie With Shauchaalay : आज भारत समेत दुनियाभर में विश्व शौचालय दिवस(World Toilet Day) बड़े उत्साह से लोग मना रहे हैं। यही उत्साह मध्य प्रदेश के इंदौर में भी देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में इस खास दिन के मौके पर 'सेल्फी विद शौचालय'(Selfie With Shauchaalay) का क्रेज दिखाई दे रहा है।

ये भी पढें - करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ प्रदेश का पहला पुलिस अस्पताल

दरअसल शहर में सेल्फी विद शौचालय थीम बेस्ड शौचालय सुपर स्पॉट अभियान का आयोजन किया गया है। इंदौर के पब्लिक टॉयलेट के सामने शहरवासी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। ऐसा करने के पीछे की वजह ये है कि लोग स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सके।

ये भी पढें -यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट

1 लाख सेल्फी का लक्ष्य

शहर में विश्व शौचालय दिवस पर शहरवासी शौचालय(Selfie With Shauchaalay) के साथ ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे है। इस दौरान सरकार ने रात 8 बजे तक 1 लाख सेल्फी पोस्ट करने का लक्ष्य तय किया है। आम लोगों से लेकर नेता लोग भी इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 30 हजार लोगो ने सेल्फी शेयर की है।

700 से अधिक टॉयलेट में सफाई

शौचालय सुपर स्पॉट अभियान के तहत इंदौर शहर के लगभग 700 से अधिक टॉयलेट सफाई कर चमका दिए गए। इस अभियान में सफाई को लेकर अवेयरनेस के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम के दौरान शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) ने कहा कि, 'इंदौर के पब्लिक टॉयलेट साफ है, जो सुविधा हम अपने शहरवासियों को देना चाहते थे वो, उन्हें मिल रही है।'