
MSME---कोरोना से नहीं उबर पाया एमएसएमई सेक्टर, सरकार राहत प्रदान करे
विकास मिश्रा
इंदौर. कोरोना के कारण बिगड़े आर्थिक हालातों को नियंत्रित करने चलाए गंए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत अगले महीने एक ही दिन 2000 उद्योगों की शुरुआत की जाएगी। अप्रेल में नए 1891 उद्योगों की शुरआत की जाएगी।
5 हजार करोड़ का निवेश
अगस्त से 2 हजार नए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) उद्योग शुरू होंगे। अलग-अलग जिलों में शुरू होने वाले इन उद्योगों से करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। इनमें करीब 5 हजार करोड़ का निवेश होगा। स्टार्ट यूअर बिजनेस इन थर्टी डेज स्कीम के तहंत यह उद्योग शुरू होंगे। इंदौर आए एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पत्रिका से विशेष चर्चा में यह जानकारी दी है।
क्लस्टर शुरू करने का प्रयास
सकलेचा ने बताया, इंदौर के पास फर्नीचर क्लस्ट को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। रंगवासा में टॉय क्लस्टर, बरलई में कन्फेक्शनरी क्लस्टर के अलावा अलग-अलग जगह पर फार्मा, रेडीमेड और प्लास्टिक क्लस्टर की भी तैयारी की जा रही है। 3 सिंतबर को इंदौर में फर्नीचर सहित अन्य क्लस्टर का प्रजेंटेशन देखा जाएगा। प्रयास करेंगे कि अगले 1 से डेढ़ वर्ष में कम से कम दो क्लस्टर शुरू हो जाएंगे।
नगरीय निकाय से जुड़े टैक्स तो चुकाने होंगे
उद्योगपतियों द्वारा सरकार पर दोहरा करारोपण करने के आरोप पर बोले, उद्योग विभाग के संधारण शुल्क से साथ नगरीय निकाय के करों को तो चुकाना ही होगा। महज 10 फीसदी की राशि पर उद्योगपतियों को जमीनें दी गई हैं। निकाय जो सुविधाएं दे रहे हैं, उनके टैक्स तो चुकाना ही होंगे।
टीसीएस- इंफोसिस ने दी नौकरी
सुपर कॉरिडोर पर देश की ख्यात आईटी कंपनी टीसीएस और इंफोसिस ने सरकार की सख्ती के बाद 700 स्थानीय लोगों को नौकरी दी है। 2000 लोगों को लेकर प्रक्रिया जारी है। सकलेचा ने बताया कंपनियां तय शर्तों के मुताबिक रोजगार नहीं देने पर पत्रिका द्वारा उठाए मुद्दे पर जिला प्रशासन ने दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किए थे।
Published on:
29 Aug 2021 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
