
Sex Racket : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने इंदौर शहर में अनैतिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। शहर में बीते कुछ समय में सेक्स रैकेट पर पुलिस ने शिकंजा भी कसा है लेकिन इसके बावजूद देह व्यापार का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर इंदौर शहर में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है और पुलिस ने 6 लड़कियों के साथ 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि ये सेक्स रैकेट रहवासी इलाके में चलाया जा रहा था।
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
इंदौर शहर के खजराना पुलिस थाना इलाके की मनोरमा गंज बिल्डिंग में पुलिस ने छापा मारते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से बिल्डिंग में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ये कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 6 युवतियों व 2 युवकों को गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं 2 युवतियां
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जो लड़कियां सेक्स रैकेट में पकड़ाई हैं उनमें से 2 पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जबकि 4 इंदौर व आसपास के इलाकों की रहने वाली है। जो दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं उनके नाम सरदार व आकाश बताए जा रहे हैं। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री और हजारों रुपए नगद भी बरामद हुए हैं। पुलिस पूरे मामले में पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस पता लगा रही है किसके संरक्षण में यह सेक्स रैकेट चल रहा था।
देखें वीडियो- मंदिर में प्रकट हुआ सफेद नाग, शिवलिंग से जाकर लिपटा
Published on:
28 Jul 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
