26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में भर्ती था ससुर और सास को होटल में ले गया दामाद, कर डाला कांड

Shameful: सास पर बिगड़ी दामाद की नीयत, पैसे देने के बहाने होटल ले गया और बना डला हवस का शिकार..।

2 min read
Google source verification
Shameful

Shameful: मध्यप्रदेश के इंदौर में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दामाद ने अपनी सास को हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता ने आरोपी दामाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीड़िता का आरोप है कि दामाद पैसे देने के बहाने उसे एक होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी।

बीमार पति का इलाज कराने आई थी पीड़िता

35 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की तबीयत खराब थी इसलिए वो गांव से इंदौर में पति का इलाज कराने के लिए आई थी। पति अस्पताल में भर्ती था इसी दौरान जेठ का दामाद उनसे अस्पताल में मिलने आया। उसने हालचाल पूछा और फिर कहा कि पैसों की जरूरत हो तो उसे बता देना। पैसों की जरूरत थी तो पीड़िता ने उससे पैसे के लिए मदद मांगी तभी दामाद की नीयत बिगड़ गई।


यह भी पढ़ें- एमपी में दो सहेलियों से रेप, एक फांसी पर झूली तो दूसरी देखकर हुई बेहोश

होटल ले जाकर किया रेप

पैसे देने के बहाने आरोपी दामाद सास को एक होटल में ले गया जहां उसने सास के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वीडियो और फोटो वायरल करके बदनाम कर देगा। इधर आबरू तार-तार होने के बाद पीड़िता अंदर ही अंदर घुट रही थी तो वहीं अस्पताल में उसके पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पति की मौत के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आरोपी दामाद के खिलाफ इंदौर शहर के तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


यह भी पढ़ें- 'भाभी' की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा