
Shameful: मध्यप्रदेश के इंदौर में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दामाद ने अपनी सास को हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता ने आरोपी दामाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीड़िता का आरोप है कि दामाद पैसे देने के बहाने उसे एक होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी।
35 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की तबीयत खराब थी इसलिए वो गांव से इंदौर में पति का इलाज कराने के लिए आई थी। पति अस्पताल में भर्ती था इसी दौरान जेठ का दामाद उनसे अस्पताल में मिलने आया। उसने हालचाल पूछा और फिर कहा कि पैसों की जरूरत हो तो उसे बता देना। पैसों की जरूरत थी तो पीड़िता ने उससे पैसे के लिए मदद मांगी तभी दामाद की नीयत बिगड़ गई।
पैसे देने के बहाने आरोपी दामाद सास को एक होटल में ले गया जहां उसने सास के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वीडियो और फोटो वायरल करके बदनाम कर देगा। इधर आबरू तार-तार होने के बाद पीड़िता अंदर ही अंदर घुट रही थी तो वहीं अस्पताल में उसके पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पति की मौत के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आरोपी दामाद के खिलाफ इंदौर शहर के तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Updated on:
12 Oct 2024 09:59 pm
Published on:
12 Oct 2024 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
