1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : लक्ष्मीबाई, शिवाजी व जीजाबाई की वेशभूषा में शामिल हुईं मातृशक्ति

लक्ष्मीबाई, शिवाजी व जीजाबाई की वेशभूषा में शामिल हुईं मातृशक्ति

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Feb 20, 2019

shivaji

VIDEO : लक्ष्मीबाई, शिवाजी व जीजाबाई की वेशभूषा में शामिल हुईं मातृशक्ति

इंदौर. श्री क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में मंगलवार को सुखलिया स्थित लवकुश आवास विहार से सुबह 8 बजे वाहन रैली निकाली गई। समाज द्वारा निकाली गई इस वाहन रैली में समाजजन विभिन्न महापुरुषों एवं वीरांगनाओं की वेशभूषा में हाथों में तलवार लिए शामिल हुए। वाहन रैली में युवा भगवा ध्वज लिए यात्रा में जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगाते हुए मार्ग चल रहे थे।

श्री क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर, मिलिंद दीघे ने बताया शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाली गई इस वाहन रैली में मातृशक्ति महापुरुषों एवं वीरांगनाओं की वेशभूषा में शामिल होकर शिवाजी एवं अन्य महापुरुषों के पराक्रम को दिखाते हुए वाहन रैली में शामिल हुई। वाहन रैली में युवा भी अपने हाथों भगवा ध्वज लिए जय शिवाजी-जय भवानी के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

रैली सुखलिया स्थित लवकुश आवास विहार सांई मंदिर से प्रारंभ होकर हीरानगर, परदेशीपुरा, राजकुमार मील, रीगल, मधुमिलन, एमवाय होते हुए शिवाजी प्रतिमा पहुंची। गणमान्य नागरिक श्वेत वस्त्र एवं महाराष्ट्रीयन टोपी पहन इस यात्रा में शामिल होकर शिवाजी महाराज के शौर्य की कहानियां मार्ग में सभी बताते हुए चल रहे थे। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में अण्णा महाराज, कृपाशंकर शुक्ला, सोनिया शुक्ला, मोहन सेंगर, चिंटू चौकसे सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए ।

शिवाजी का जीवन चरित्र आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायी

छत्रपति शिवाजी प्रतिष्ठान द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की 389वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में कर्नल डॉ कमलाकर वैद्य ने कहा शिवाजी एक युग पुरुष थे। हम उनके जीवन से आज भी प्रेरणा व दिशा निर्देश प्राप्त करते हैं। उनका जीवन चरित्र आज भी प्रासंगिक है। अध्यक्षता निगम सभापति अजय सिंह नरूका व इतिहास शोधक वि_लराव गोलांडे, डॉ अशोक दत्तात्रय पाटिल, सुधीर देडग़े उपस्थित थे। प्रतिष्ठान के संयोजक मनोहर पंवार ने बताया इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।