6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मंदिर में चमत्कार का हैरान करने वाला वीडियो : अपने आप हिलने लगा भगवान महावीर की मूर्ति के ऊपर लगा छत्र

-जैन मंदिर में चमत्कार का LIVE VIDEO VIRAL-घंटों से हिल रहा भगवान महावीर मूर्ति के ऊपर लगा छत्र-पर्यूषण पर्व होने के कारण जैन समाज में खुशी का माहौल-जानकारी लगते ही मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

2 min read
Google source verification
News

मंदिर में चमत्कार का हैरान करने वाला वीडियो : अपने आप हिलने लगा भगवान महावीर की मूर्ति के ऊपर लगा छत्र

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाली देपालपुर तहसील में स्थित एक जैन मंदिर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, मंदिर में भगवान महावीर की मूर्ति के उपर लगा एक छत्र पिछले कई घंटों से लगातर हिल रहा है। हैरानी की बात ये है कि, भगवान महावीर के बगल में भी एक छत्र लगा है, लेकिन वो अपने स्थान पर स्थिर है। सिर्फ उनके सिर के उपर जो छत्र लगा है, बस वहीं हिल रहा है।

भगवान महावीर की मूर्ति के ऊपर लगे छत्र के हिलने की घटना जो कोई बी देख रहा है, वो अपनी आंखों पर विस्वास नहीं कर पा रहा है। इस अद्बुत घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद दूर दूर से भक्त भगवान महावीर के इस चमत्कार को देखने मंदिर पहुंच रहे हैं। घटना के बीच यहां भारी संक्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। लोग लगातार ही यहां भगवान की आरती कर रहे हैं। बता दें कि, इस समय पर्यूषण पर्व यानी महावीर का जन्मदिन चल रहा है, जिस दौरान हुई इस घटना को लोग भगवान महावीर का चमत्कार मान रहे हैं। इसके साथ ही, भक्तों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, Shocking Video


इस घटना को भगवान महावीर का चमत्कार मान रहे भक्त

महावीर के जन्मदिन पर ये घटना होने को लोग चमत्कार मान रहे हैं। पर्युषण पर्व में इस तरह से छत्र हिलने से जैन समाज के लोग काफी खुश हैं। सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि, भगवान महावीर की मूर्ती के उपर लगा छत्र लगातार हिल रहा है। वहीं, उसके बगल में लगा छत्र जरा भी नहीं हिल रहा। छत्र हिलने की खबर मिलते ही काफी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच गए हैं, लोग लगातार यहां वंदन कर रहे हैं।