
इंदौर में 24 घंटे खुली रहेंगी ये दुकानें, नाइट वर्किंग कल्चर होगा शुरू
इंदौर. मध्यप्रदेश की औघोगिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर शहर में होटल-रेस्टोरेंट सहित विशेष प्रयोजन की दुकानें अब 24 घंटे खुलेंगी, जिसके चलते शहर में नाइट वर्किंग कल्चर स्थापित होगा, इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और सुविधाएं भी होगी, चूकि आईटी, बीपीओ सहित स्टार्टअप कंपनियों में काम करने वाले लोगों को खाने पीने से लेकर किसी प्रकार की सुविधा में कोई दिक्कत नहीं आए, इसलिए ये निर्णय लिया गया है, इसके तहत काम करने वाले लोगों को सप्ताह में एक दिन अवकाश जरूर मिलेगा। ताकि वह आराम भी कर सके।
श्रम विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
शहर में आईटी कंपनियों, बीपीओ, स्टार्टअप कंपनियों के कारण शहर में होटल-रेस्टोरेंट सहित जरूरी सेवाओं की दुकानें 24 घंटे खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। श्रम विभाग ने शहर में विशेष प्रायोजन की दुकानें 24 घंटे खुला रखने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे टू टीयर सिटी की ओर रुख कर रही आइटी कंपनियां अब इंदौर को अपना डेस्टिनेशन बना सकेंगी।
नाइट वर्किंग कल्चर स्थापित होगा
दरअसल, 26 जनवरी को स्टार्टअप समिट में सांसद शंकर लालवानी व आइटी प्रोफेशनल्स ने शहर में नाइट वर्किंग कल्चर विकसित करने की मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को गुमाश्ता कानून में संशोधन के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा था, सांसद ने बताया, इस नोटिफिकेशन से जरूरी दुकानें अब रातभर खुली रह सकेंगी।
इन बाजारों में रहती है रौनक
आपको बतादें कि खाने-पीने के शौकीन लोगों को इंदौर के व्यंजन काफी पसंद आते हैं, यहां की चटपटी चीजें और नाश्ता से लेकर भोजन के लोग दीवाने हैं, ऐसे में अगर यहां दुकानें 24 घंटे चलेगी, तो निश्चित ही यहां का व्यापार भी बढ़ेगा, शहर में ५६ दुकान और सराफा बाजार खानेपीने के मामले में प्रसिद्ध है।
Published on:
18 Mar 2022 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
