2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव : चार स्थानों पर होगा मतदान

नाव अधिकारी ने प्रशासन से मदद मांगी है

2 min read
Google source verification
श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव : चार स्थानों पर होगा मतदान

श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव : चार स्थानों पर होगा मतदान

इंदौर. श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव को लेकर चार स्थानों पर मतदान रखा जा रहा है। चुनाव अधिकारी ने प्रशासन से मदद मांगी है। इधर, पुरानी मतदाता सूची को निरस्त करने पर समाज का माहौल गरमाया हुआ है। कोई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है तो कुछ ने अकाल तख्त में अर्जी लगाई।

24 सितंबर को श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी राजिंदर सिंह बाबा ने कार्यक्रम जारी किया, जिसमें एक बड़ा फैसला करते हुए पुरानी मतदाता सूची को निरस्त किया गया। सभी को निर्देश दिए गए कि वे आधार कार्ड व फोटो देकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। पूर्व सूची में 11869 मतदाता थे तो साढ़े बारह हजार सदस्यों ने मतदाता सूची में जाम जुड़वाने का आवेदन किया। सभी आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करने का काम किया जा रहा है। इधर, चुनाव अधिकारी राजिंदर सिंह बाबा ने कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी को पत्र लिखकर समाज के चुनाव की जानकारी दी है.

ये है प्रस्तावित मतदान केंद्र

- गुरु अमरदास हॉल, माणिकबाग रोड़

- गुरुनानक पब्लिक, खंडवा रोड

- गुरुद्वारा कलगीघर महाराज, मरीमाता चौराहा

- गुरुद्वारा गुरु रामदास महाराज, निरंजपुर

खड़ा हुआ नया विवाद

श्री गुरुसिंघ सभा के मुख्य चुनाव अधिकारी सिंह के पुरानी मतदाता सूची को निरस्त करने के फैसले पर समाज का बड़ा तबका नाराज है। कहना है कि अकाल तख्त के प्रतिनिधियों ने पुरानी सूची पर मुहर लगा दी थी तो उसे निरस्त करने का क्या औचित्य। अगर करना था तो समय देना चाहिए। सभा के सदस्य जगजीतसिंह टूटेजा ने अकाल तख्त को पत्र लिखा। दूसरी तरफ कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में भी केस लगाने की तैयारी कर दी है। तर्क है कि पांच दिन में कैसे सदस्य बनाए जा सके हैं। इधर, फॉर्म एंड सोसायटी में संस्था दर्ज है। इसके चलते कोर्ट अपील करने वालों को राहत भी दे सकते है।