1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदी में लौट रहा पुराना फैशन

ग्रामीण इलाकों में खूब बिक रहा सफेद सोनाचांदी में लौट रहा पुराना फैशन

2 min read
Google source verification
silver demand

चांदी में लौट रहा पुराना फैशन


कीमत कम होने के साथ बढ़ रही चांदी में डिमांड, इंडस्ट्रियल खरीदी में भी सुधार जारी


इंदौर । ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर चांदी में डिमांड बढऩा शुरू हो गई है। फिलहाल पुरानी डिजाइनों में चांदी की ठोस पायल, बूंदी के साथ करधोना बिक रहा है। वहीं चांदी में गोल्ड पॉलिस होकर कई तरह के जेवर तैयार किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ इंडस्ट्रीयल सेक्टर की चांदी में मांग चल रही है।

कारोबारी बताते हैं गरीब तबकों द्वारा सफेद सोना यानि चांदी ज्यादा बिकती है। इस चांदी के विकल्प के तौर पर जिलेट से तैयार ज्वेलरी भी बिक रही है। फिलहाल आदिवासी इलाकों से चांदी में सबसे ज्यादा मांग चल रही है। गरीबों के सोने के रूप में ख्यात चांदी की मांग में सुधार आने लगा है। कारोबारी बताते हैं कि बीते छह महीने से खासकर ग्रामीण इलाकों से चांदी में अच्छी-खासी खरीदी चल रही है। नोट बंद के बाद से जेवरों में जो डिमांड रूकी थी वह अब बढऩे लगी है। निमाड़ अंचल की बात करें तो यहां गिलेट मिक्स चांदी के आभूषण ज्यादा चलते हैं। आदिवासी इलाकों में सोना तो नाममात्र बिकता है लेकिन चांदी की पायल खूब तैयार की जाती है। पायल में भी घुंघरू का चलन कम है।

रिंगनुमा कड़े
यहां ठोस तथा कुछ कड़े की डिजाइन में पायजेब बिक रही है। कड़ों में चार-पांच तरह की डिजाइन है। एक ठोस है तो कुछ में चांदी की रिंग पाइपनुमा शक्ल में है जिसमें अंदर की ओर लाख भरी रहती है। इसी तरह माथे पर बूंदी एक बार फिर चलन में आ गई है। बूंदी में ठोस चांदी का इस्तेमाल होता है।

करधोना बना पसंद
बताया गया कि नवविवाहितों में चांदी का करधोना पसंद किया जा रहा है। इसमें कई जगह गोल्ड पॉलिस भी की जा रही है। करधोने में कहीं तीन लेयर चेन की पट्टी है तो कहीं पांच की। यह कस्टमर की डिमांड पर कम ज्यादा होती है। कारोबारियों ने बताया कि इसके साथ चांदी में इंडस्ट्रीयल डिमांड भी चल रही है, जिससे भाव ऊंचे हैं। आने वाले दिनों में चांदी की मांग ओर बढ़ सकती है