शाही स्नान, पर्व स्नान और यात्रियों के दबाव की स्थिति में 5 स्थानों से 600 बसें चलाई जाएंगी। एक स्थान से एक मिनट में 10 बसें चलेंगी, प्रतियात्री 1 लाख का बीमा और किराया 40 रुपए होगा। कलेक्टर पी नरहरि के अनुसार, इंदौर से उज्जैन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।