इंदौर. भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। चेटीचंड युवा समिति एवं समग्र सिंधी समाज ने दशहरा मैदान से रविवार को ‘मतदान अवश्य करें’ और ‘मतदान हमारा अधिकार’ का संदेश देती भगवान झूलेलाल की एकता वाहन रैली निकाली। इसमें सैकड़ों दोपहिया वाहन शामिल हुए। सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल और भारत माता की आरती कर रैली शुरू की गई। लाल साईं झूलेलाल के लाल झंडों एवं दुप्पटे पहने समाजजन से यात्रा मार्ग लालमय हो गया। युवा-महिला शक्ति ने भगवान झूलेलाल के नारे लगाए और जयघोष किया। रैली की बागडोर युवाओं और महिला शक्ति ने संभाल रखी थी। आयोलाल झूलेलाल के जयकारों व सिंधी भजनों की गूंज ने सिंधियत की यादें ताजा करवा दीं। यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।