24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को देखकर रोने लगी बच्ची, पूछा तो बताई ऐसी बात कि पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन

घर में अकेला पाकर बच्ची के साथ पिता करता था रेप...पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
father_raped_daughter.jpg

इंदौर. इंदौर में एक पापी पिता ने अपनी 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। बच्ची ने पापी पिता की करतूत जब रोते रोते मां को बताई तो मां के पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। बच्ची ने बताया कि पिता घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप करते थे। सच्चाई का पता चलने के बाद मां बच्ची को लेकर थाने पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मां से लिपटकर बताई पापी पिता की करतूत
पापी पिता की करतूत की शिकायत दर्ज करने पहुंची 13 साल की बच्ची ने मां के सामने सिसक सिसक कर जो आपबीती सुनाई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। बच्ची ने बताया कि जब वो स्कूल से घर वापस लौटी तो पिता घर पर अकेले थे। जैसे ही वो घर पर पहुंची तो पिता ने उसके साथ गंदी हरकत करनी शुरु कर दी और जब उसने विरोध किया तो उसे जमीन पर पटक दिया और फिर गलत काम किया। इसी दौरान मां घर लौट आई तो बच्ची मां को देखकर रोने लगी। मां ने बच्ची से रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने रोते-रोते मां से लिपटकर पिता की काली करतूत के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि पिता पहले भी उसके साथ रेप कर चुका है।

यह भी पढ़ें- हाथों में शराब के गिलास लेकर झूमते आए चोर और उड़ा ले गए CCTV


मां-बच्ची को लेकर पहुंची थाने
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वो घरों में झाड़ू पोंछा लगाने का काम करती है। सोमवार को जब घरों का काम करने के बाद घर पहुंची तो बच्ची रो रही थी उसने बेटी को भरोसे में लेने की कोशिश की तो बच्ची और फफक फफककर रो पड़ी और पिता की हैवानियत के बारे में बताया। इसके बाद मां ने बेटी का हाथ पकड़ा और हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और हैवान पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 5 करोड़ की चरस के साथ पकड़ाए मुंबई के देवर-भाभी, क्या है कनेक्शन ?