19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस सहित जिले में छह प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

विधायक संजय शुक्ला ने कहा, भाजपा प्रत्याशी का प्रचार कर रहे गुंडे।  

2 min read
Google source verification
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस सहित जिले में छह प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस सहित जिले में छह प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

इंदौर. एक नंबर विधानसभा में भाजपा के लिए मनोज परमार जैसे गुंडे प्रचार कर रहे हैं। बोल रहे हैं कि कैलाश जीते तो हम विधायक बनेंगे। हमारा राज चलेगा। विधानसभा मेरा परिवार है और वह हमारी तरफ से चुनाव लड़ रहा है। ये आरोप एक नंबर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा विधायक संजय शुक्ला ने लगाए। नामांकन दाखिल करने के बाद शुक्ला ने कहा कि मेरे विधायक रहते क्षेत्र में एक भी नई शराब दुकान नहीं खुली। जो भी खुलीं, वह दो नंबर में हैं। कैलाश उसके लिए कुछ नहीं बोल रहे हैं। कहते हैं कि ड्रग सप्लाई हो रही है। बच्चे व शहर बर्बाद हो रहा है। अरे भाई सरकार आपकी थी, मुख्यमंत्री आपके थे, महापौर आपके थे तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। नाइट कल्चर पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो नाइट कल्चर बंद कराया जाएगा। विजयवर्गीय मेरी विधानसभा की जनता को गुमराह कर रहे हैं। एक नंबर की जनता ड्रग्स नहीं लेती है। उनके क्षेत्र में लेते होंगे। गुंडागर्दी को लेकर शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में गुंडे प्रचार कर रहे हैं। विजयवर्गीय की जीत को अपनी जीत बता रहे हैं। अभी से ये हाल है तो आगे क्या होगा? कांग्रेस सरकार ने शुद्ध, अवैध कॉलोनी, भूमाफिया के खिलाफ युद्ध शुरू किया था। सभी गुंडों को जेल में डाला था।

सुख-दुख में सबके साथ
शुक्ला ने कहा कि मैंने क्षेत्र का विकास किया है। धर्म की गंगा बहाई है। सुख-दुख में सबके साथ खड़ा रहा। दस साल से ये कहां थे। वे जब मेयर बने, मंत्री बने तब भी एक नंबर के लिए कुछ नहीं किया और आज चुनाव लड़ना है तो बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि विजयवर्गीय मेहमान हैं। जनता 17 तारीख को वोट डालकर 3 दिसंबर को मेहमान को विदा कर देगी।

शुभ मुहूर्त में कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा पर्चा
वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जिले में छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें एक नंबर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला भी हैं। उन्होंने मुहूर्त के हिसाब से फॉर्म तो जमा कर दिया, लेकिन-शपथ पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे तक यह जमा कराया जा सकता है। एक नंबर विधानसभा से ही बसपा प्रत्याशी सुनील कुमार अहिरवार ने भी नामांकन दाखिल किया। दो नंबर से कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमोद नामदेव, पांच नंबर से निर्दलीय अयाज अली, राऊ से बसपा से देवकी मंडलोई और सांवेर से विनोद यादव (आजाद समाज पार्टी) ने नामांकन दाखिल किया।

बसपा प्रत्याशी के पास पांच हजार नकद
बसपा प्रत्याशी 25 वर्षीय देवकी मंडलोई की शिक्षा एलएलबी है। चुनाव लड़ने के लिए दस हजार रुपए जमानत राशि लगी है, लेकिन उनके पास कुल जमा पूंजी 15 हजार है। पांच हजार नकद तो 10 हजार यूनियन बैंक के सेविंग खाते में जमा हैं।