Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। उमा रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी की एक सहेली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वहीं, सचिन रघुवंशी ने सोनम सहित सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की है। (Raja Raghuvanshi murder case)
Raja Raghuvanshi murder case: मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में शिलांग कोर्ट ने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) समेत पांच आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और शक की सुई अब सोनम के करीबियों की ओर घूम रही है। राजा का परिवार अब सोनम का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहा है ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके।
राजा के भाई सचिन रघुवंशी (Sachin Raghuvanshi) ने कहा कि सोनम ने राजा की हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है। सचिन ने सवाल उठाया कि जब 8 दिन की पुलिस रिमांड में सोनम ने कुछ नहीं बताया, तो 2 दिन की रिमांड में वह क्या बताएगी? उन्होंने अदालत से सोनम का नार्को टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि इस हत्या में तीन और चेहरे शामिल हैं, जिनके सामने आने से पूरी कहानी बदल सकती है।
राजा की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि सोनम के चार दोस्त थे, जिनमें से एक के साथ उसके बहुत गहरे संबंध थे। वे दोनों दिन-रात साथ रहते थे और लगातार संपर्क में रहते थे। उमा को शक है कि लड़की को हत्या की पूरी जानकारी हो सकती है और पुलिस को उससे पूछताछ करनी चाहिए।
राजा रघुवंशी के परिवार को पूरा भरोसा है कि सोनम के नार्को टेस्ट (narco test)
के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और जो चेहरे अभी तक छिपे हैं, वे बेनकाब होंगे। परिवार का कहना है कि हत्या का मकसद अब तक सामने न आना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।