इंदौर

Sonam Raghuvanshi: सोनम की सहेली पर घूमी शक की सुई, हत्याकांड में शामिल हो सकते है 3 और लोग

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। उमा रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी की एक सहेली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वहीं, सचिन रघुवंशी ने सोनम सहित सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की है। (Raja Raghuvanshi murder case)

2 min read
Jul 09, 2025
Big Update on Raja Raghuvanshi murder case Sonam Raghuvanshi close friends (फोटो सोर्स- Patrika.com)

Raja Raghuvanshi murder case: मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में शिलांग कोर्ट ने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) समेत पांच आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और शक की सुई अब सोनम के करीबियों की ओर घूम रही है। राजा का परिवार अब सोनम का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहा है ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके।

ये भी पढ़ें

शिलांग जेल में किस हाल में हैं सोनम और राज कुशवाहा, सामने आया बड़ा अपडेट

सचिन रघुवंशी ने की नार्को टेस्ट की मांग

राजा के भाई सचिन रघुवंशी (Sachin Raghuvanshi) ने कहा कि सोनम ने राजा की हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है। सचिन ने सवाल उठाया कि जब 8 दिन की पुलिस रिमांड में सोनम ने कुछ नहीं बताया, तो 2 दिन की रिमांड में वह क्या बताएगी? उन्होंने अदालत से सोनम का नार्को टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि इस हत्या में तीन और चेहरे शामिल हैं, जिनके सामने आने से पूरी कहानी बदल सकती है।

राजा की मां ने सोनम के दोस्त पर जताया शक

राजा की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि सोनम के चार दोस्त थे, जिनमें से एक के साथ उसके बहुत गहरे संबंध थे। वे दोनों दिन-रात साथ रहते थे और लगातार संपर्क में रहते थे। उमा को शक है कि लड़की को हत्या की पूरी जानकारी हो सकती है और पुलिस को उससे पूछताछ करनी चाहिए।

परिवार को नार्को टेस्ट की उम्मीद

राजा रघुवंशी के परिवार को पूरा भरोसा है कि सोनम के नार्को टेस्ट (narco test)
के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और जो चेहरे अभी तक छिपे हैं, वे बेनकाब होंगे। परिवार का कहना है कि हत्या का मकसद अब तक सामने न आना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें

Sonam Raghuvanshi: जज ने सोनम और राज से पूछा सवाल, जवाब सुन लिया ये फैसला

Published on:
09 Jul 2025 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर