Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi) मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हत्याकांड मामले में राजा के भाई सचिन ने चौंकाने वाला दावा किया है। इस दावे ने मर्डर केस को और भी ज्यादा उलझा दिया है। सचिन रघुवंशी का आरोप है कि, राजा की बलि दी गई है। सोनम ने राज के लिए नहीं बल्कि अपने 60 साल के पिता की सेहत के लिए नरबलि दी है। सोनम के पिता को पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।
सचिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे भाई की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि एक नरबलि थी। ये काम राजा की पत्नी सोनम ने अपने बुजुर्ग पिता की सेहत सुधारने के लिए किया। सचिन ने सवाल किया कि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी की तस्वीर उल्टी टांगकर टोना-टोटका किया था ताकि वो जिंदा वापस लौट आए लेकिन दामाद राजा के लिए ऐसा क्यों नहीं किया? सचिन ने सोनम के परिवार पर कार्रवाई की मांग की है।
सचिन ने सोनम(Sonam Raghuvanshi) की मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, एक मां को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग और साजिश की पूरी जानकारी होती है। मां से कुछ नहीं छिपता। पुलिस सोनम की मां से गहन पूछताछ करे।
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सचिन ने सोनम रघुवंशी के परिवार पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सचिन ने कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बता दें कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने सोनम सहित पांच आरोपियों को इंदौर, गाजीपुर व बीना से पकड़ा है। वहीं राजा के भाई की मांग है कि, मर्डर केस में सोनम के परिवार से जिन-जिन के नाम सामने आ रहे हैं, उन सबको गिरफ्तार किया जाए।
Updated on:
17 Jun 2025 03:21 pm
Published on:
17 Jun 2025 01:22 pm