14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अपने पिता के लिए सोनम ने दी राजा की बलि… सनसनीखेज आरोप

Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में राजा के भाई सचिन ने चौंकाने वाला दावा किया है। सचिन रघुवंशी का आरोप है कि, राजा की बलि दी गई है। सोनम ने अपने 60 साल के पिता की सेहत के लिए नरबलि दी है। सोनम के पिता को पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।

Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi) मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हत्याकांड मामले में राजा के भाई सचिन ने चौंकाने वाला दावा किया है। इस दावे ने मर्डर केस को और भी ज्यादा उलझा दिया है। सचिन रघुवंशी का आरोप है कि, राजा की बलि दी गई है। सोनम ने राज के लिए नहीं बल्कि अपने 60 साल के पिता की सेहत के लिए नरबलि दी है। सोनम के पिता को पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।

ये भी पढ़े - Sonam Raghuvanshi: 'प्रेमी' राज सोनम को कहता है 'दीदी', चैट में खुलासा

मेरे भाई की मौत कोई हादसा नहीं

सचिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे भाई की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि एक नरबलि थी। ये काम राजा की पत्नी सोनम ने अपने बुजुर्ग पिता की सेहत सुधारने के लिए किया। सचिन ने सवाल किया कि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी की तस्वीर उल्टी टांगकर टोना-टोटका किया था ताकि वो जिंदा वापस लौट आए लेकिन दामाद राजा के लिए ऐसा क्यों नहीं किया? सचिन ने सोनम के परिवार पर कार्रवाई की मांग की है।

सोनम की मां को पता था…

सचिन ने सोनम(Sonam Raghuvanshi) की मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, एक मां को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग और साजिश की पूरी जानकारी होती है। मां से कुछ नहीं छिपता। पुलिस सोनम की मां से गहन पूछताछ करे।

बड़े आंदोलन की चेतावनी

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सचिन ने सोनम रघुवंशी के परिवार पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सचिन ने कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बता दें कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने सोनम सहित पांच आरोपियों को इंदौर, गाजीपुर व बीना से पकड़ा है। वहीं राजा के भाई की मांग है कि, मर्डर केस में सोनम के परिवार से जिन-जिन के नाम सामने आ रहे हैं, उन सबको गिरफ्तार किया जाए।