Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी सोनम और राज को मेघालय पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी बीच सोनम रघुवंशी और राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में राजा सोनम को अंगूठी पहना रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस बीच सोनम हल्का सा इशारा करते हुए अंगूठी पहनाने से मना कर रही है। अब सोनम का ये इशारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।