9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले हो बातचीत, एक्सपर्ट ने बताया कैसे तय करें रिश्ता

Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी केस ने पूरे देश और समाज को झकझोर कर रख दिया, एक्सपर्ट्स ने कहा भारत मे हर साल 50 हजार केस ऐसे, इसलिए शादी से पहले रजामंदी जरूरी... बताया भारत में विवाह का महत्व और कैसे तय करें रिश्ता...

2 min read
Google source verification
Sonam Raghuvanshi Case Indian Wedding Importance

Sonam Raghuvanshi Case Indian Wedding Importance(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Sonam Raghuwanshi Case: सोनम रघुवंशी का जो केस सामने आया है उसने समाज को झकझोर दिया है। हर घर में उसकी चर्चा हो रही है। इसका कारण यह है कि हमारे भारतीय समाज में शादी सबसे महत्वपूर्ण संबंध होता है। यह केवल महिला पुरुष के साथ रहने का संबंध नहीं है। बल्कि इससे कई परिवार आपस में जुड़ते हैं। जीवन का सबसे बड़ा उत्सव होता है। सोनम के केस में शादी के पहले के संबंधों के कारण यह जघन्य अपराध करना सामने आया है।

आज कल देखा गया है कि इसके कारण भी कई अपराध हो रहे हैं। शादी के बाद भी इस तरह की इच्छा अपराध को जन्म देती है। जो एक संगठित क्राइम को अंजाम तक दे देते हैं। इसके लिए जरूरी है कि शादी के पहले खुलकर लड़का-लड़की आपस में बात करें। एक दूसरे से पूछें कि क्या वे साथ रह पाएंगे। अगर दोनों राजी हों तभी परिवारजनों को भी संबंध करना चाहिए। क्योंकि, इस प्रकार के लव ट्राइंगल केस कई तरह के अपराधों का कारण बनते हैं।

पूरी दुनिया में हर साल 50 हजार ऐसे केस

डॉ. राजदान ने बताया कि पूरी दुनिया में हर साल 50 हजार ऐसे केस होते हैं। भारत में भी हर रोज कहीं न कहीं ऐसे अपराध हो रहे हैं। इसे रोकने या यूं कहें कि क्राइम में बदलने से पहले शादी से पहले रजामंदी बेहद जरूरी है। वहीं शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति या महिला से संबंध रखना भी अपराध को जन्म देता है।

शिलांग में चलाई जा रही 'हम शर्मिंदा हैं मुहिम'

इंदौर के शिवाकांत वाजपेयी ने शिलांग हम शर्मिंदा हैं नाम से एक मुहिम चलाई है। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेघालय व शिलांग के टूरिस्ट ऑपरेटर्स व वहां की जनता से माफी मांगने कौन-कौन चल रहा है, लिखा है। उन्होंने लिखा है कि मैं शीघ्र ही जा रहा हूं, मैसेज कर अपनी सहमति व नंबर प्रदान करें। इंदौर से यह प्रतिनिधि मंडल शिलांग भी जाएगा।

राजा को न्याय दिलाने शिलांग में भी हुआ प्रदर्शन

मेघालय में राजा को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन हुआ। वहां के नागरिक कैंडल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि देंगे व राजा को न्याय दिलाने के लिए मांग करेंगे।

ये भी पढ़ें: मेघालय में बदनामी का विरोध, टूरिस्ट के स्वागत में लोग बोले- सोहरा जरूर आएं…

ये भी पढ़ें: एमपी की नव्या तिवारी का NDA में सलेक्शन, कर्नल सोफिया कुरैशी का लिया नाम