17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम का पिंडदान नहीं, अब बहन के लिए ये बड़ी रस्म निभाएंगे भाई गोविंद रघुवंशी

Raja Raghuwanshi Case- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं, मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Sonam Raghuvanshi charged with murder of husband Raja

Sonam Raghuvanshi charged with murder of husband Raja। फोटो- पत्रिका

Raja Raghuwanshi Case- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं, मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। जहां शिलांग एसआइटी, मर्डर केस की पड़ताल करने, वारदात की कड़ियां जोड़ने और ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी हुई है वहीं इंदौर में मृतक राजा के परिजन और उनकी हत्या आरोपी पत्नी सोनम के परिजन खुलकर आमने सामने आ गए हैं। हाल ये है कि अब सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को भी कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। राजा के भाई सचिन ने उसे चुनौती देते हुए कहा था कि वह यदि वाकई हमारे साथ है तो अपनी बहन का जीते जी हरिद्वार में पिंडदान करके आए। इधर गोविंद रघुवंशी अब पूरी तरह सोनम के पक्ष में आते दिख रहे हैं। राजा के भाई की जीते जी पिंडदान की चुनौती के परे उन्होंने अपनी बहन के लिए राखी की रस्म निभाने का इरादा जाहिर किया है। अब वे न केवल रक्षाबंधन के पहले सोनम से मिलने शिलांग जाएंगे बल्कि उसके बचाव के लिए अच्छा वकील करने की तैयारी भी कर रहे हैं।

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस को रतलाम में अहम साक्ष्य हाथ लगे थे। सोनम के बैग, लैपटाप और गहनों की बरामदगी की वजह से एसआइटी का दावा कोर्ट में और मजबूत हो सकता है। एसआइटी को इस केस में सिलोम जेम्स की भूमिका और ज्यादा गहरी होने की आशंका है, अब जांच इसी एंगल पर चल रही है।

यह भी पढ़ें :एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं

यह भी पढ़ें :हेमंत खंडेलवाल के महज 4 हजार फॉलोअर्स, बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष पर ट्वीट ने मचाई हलचल

इधर इंदौर में राजा रघुवंशी व सोनम रघुवंशी के परिजनों का जुबानी संघर्ष जारी है। पति की हत्या में बहन की संलिप्तता सामने आने के बाद उसके भाई गोविंद रघुवंशी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अब वह मेरे लिए मर चुकी है। इतना ही नहीं, उन्होंने बहन को फांसी दिलाने तक की बात कही थी लेकिन अब वे बहन के बचाव में उतर आए हैं।

अब राखी की रस्म निभाने की बात

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी अब राखी की रस्म निभाने की बात कह रहे हैं, अब वे बहन की रक्षा करने का फर्ज निभाएंगे। उन्होंने रक्षाबंधन के पहले सोनम से मिलने के लिए शिलांग पुलिस से अनुमति मांगने की बात कही है। अदालती लड़ाई में बहन की मदद के लिए वे कोई अच्छा वकील भी ढूंढ रहे हैं। गोविंद रघुवंशी और उनके माता पिता, अब शिलांग एसआइटी की जांच पर भी संदेह जता रहे हैं।

पिंडदान की चुनौती के बाद गोविंद रघुवंशी के तेवर पूरी तरह बदले

बता दें कि राजा के भाई सचिन, शुरु से ही सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी के रुख पर शक जता रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि हम उसे तभी अपना मानेंगे जब वह अपने लिए बहन के मर जाने के बयान पर कायम रहते हुए उसका जीते जी हरिद्वार में पिंडदान करके आए। सचिन की इस चुनौती के बाद गोविंद रघुवंशी के तेवर पूरी तरह बदले दिखे। सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी भी अब अपनी बेटी की खुलकर तरफदारी करने लगे हैं।