
Special train : सावन के महीने में ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ डॉ. अंबेडकर नगर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जाएगी। रतलाम रेल मंडल की ओर से इस स्पेशल ट्रेन की जानकारी दी है साथ ही ये भी बताया गया है कि किन-किन स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा।
स्पेशल ट्रेन व उसके स्टॉपेज
रतलाम रेल मंडल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 09326 डॉ. अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त 2023 शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 20.55 बजे चलकर 21 बजकर 20 मिनट पर इंदौर , 22.10 मिनट पर देवास, 23.15 पर उज्जैन, 00.15 पर नागदा, 11.55 पर रतलाम, 02.06 पर दाहोद होते हुए शनिवार को 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09325 बान्द्रा टर्मिनस डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 12 अगस्त 2023 शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 15.05 बजे चलकर 00.07 बजे दाहोद, 02.20 बजे रतलाम, 03.13 बजे नागदा, 04.30 बजे उज्जैन, 05.15 बजे देवास, 06.30 बजे इंदौर होते हुए रविवार को 07.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, के अलावा वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09325/09326 डॉ अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस के लिए 10 अगस्त, 2023 से यात्री आरक्षण कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग आरंभ होगी। यात्रीगण, इस ट्रेन के ठहराव समय, कोच कंपोजिशन आदि की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
देखें वीडियो- क्या ग्राहक का खाना खा रहा है डिलेवरी बॉय ?
Published on:
09 Aug 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
