इंदौर. बदमाश के खिलाफ त्वरित कार्रवाई न करने पर टीआइ एमआइजी अजय वर्मा को लाइन अटैच किया गया है। जोन-2 डीसीपी अभिषेक आनंद के मुताबिक वर्मा की जगह नवीन पाठक को प्रभार सौंपा है। हाल ही में बदमाश आदिल कुरैशी की शिकायत पहुंची थी। वर्मा ने कार्रवाई नहीं। इस संबंध में टीआइ के खिलाफ दूसरी चार्जशीट जारी की है। इसके पूर्व वर्मा व थाने के आरक्षक पर 20 लाख के लेनदेन का आरोप लगा था, जिसमें तात्कालिन डीसीपी संपत उपाध्याय ने आरक्षक गोङ्क्षवद को बर्खास्त किया था। टीआइ के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। इधर, शाम को लाइन हाजिर के आदेश जारी होने पर थाने के स्टाफ ने जश्न के अंदाज में टीआइ वर्मा को हार पहनाकर विदाई दी। इस दौरान पूरा स्टाफ, टीआइ खुश नजर आए।