27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 से 18 उम्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – वैक्सीन के लिए ऐसे करें एप्लाय

प्रदेश में टीनएजर्स वैक्सीनेशन का टारगेट 48 लाख है, जबकि प्रीकॉशन वैक्सीनेशन का लक्ष्य 14, 32, 200 का है।

2 min read
Google source verification
15 से 18 उम्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू - वैक्सीन के लिए ऐसे करें एप्लाय

15 से 18 उम्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू - वैक्सीन के लिए ऐसे करें एप्लाय

इंदौर. 3 जनवरी से प्रदेशभर में विभिन्न विद्यालयों और अन्य स्थानों पर 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोर व किशोरियों को वैैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से प्रारंभ हो गया है, इसलिए आप भी देरी नहीं करें, आप अपने बच्चों या बच्चे स्वयं भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवा लें। हम आपको रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लाय करने का तरीका भी बता रहें हैं।

ऐसे करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन
आप को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से गूगल के सर्च इंजन में जाकर कोविन डॉट जीओवी लॉगिन करना होगा, इसके बाद वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद आप बेवसाइट में अंदर प्रवेश कर जाएंगे, इसके बाद नाम, उम्र, पिता के नाम सहित अन्य सामान्य जानकारी देकर रजिस्टे्रशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, स्कूल आईकार्ड या नौ प्रकार के पहचान-पत्र में से कोई एक आवश्यक रहेगा। उसका नंबर फीड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए दिन की च्वाइस रहेगी। ऐसे में आप जब सुविधाजनक हो तब वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसमें वैक्सीनेशन सेंटर की सूची भी रहेगी। इन्हें सिलेक्टर करके रजिस्टेशन करना होगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य रहेगा।

इन बातों का रखें ध्यान
-बच्चें वैक्सीन लेने से पहले थोड़ा बहुत नाश्ता करकें जाएं।
-वैक्सीन के प्रथम डोज के बाद कुछ लोगों को बुखार आई थी, इसलिए सेंटर से मिलने वाली दवाई जरूर लें।
-वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा सेंटर पर ही बिठाया जाएगा, इस दौरान मास्क पहने रहें।
-जहां तक हो सके खाली पेट वैक्सीन नहीं लें।
-वैक्सीन लेने के बाद एक दो दिन घर में रहने की कोशिश करें, कहीं बाहर जाने या यात्रा का विचार हो तो फिलहाल टाल दें।

यह भी पढ़ें : घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार हुई कम, सफर पर निकलने से पहले देखें ट्रेनों की स्थिति

मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र वाले टीनएजर्स के कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन एक जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए कोविड एप और कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। पूर्व के रजिस्ट्रेशन की तरह यह भी सामान्य जानकारियों के जरिए रजिस्टर्ड होगा। इसमें पहचान-पत्र के तौर पर स्कूल कार्ड सहित अन्य नौ प्रकार के दस्तावेज मान्य किए जाएंगे। इसके बाद वैक्सीनेशन 3 जनवरी से बड़े अभियान के रूप में शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद किसी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे। वहीं मंत्रीगण भी जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएंगे। खास ये कि आनलाइन और ऑफलाइन दोनों रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी। यानी कोविड एप या पोर्टल पर पहले भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : बिजली का बिल आएगा 100 रुपए, बस इस तरह जलाएं बिजली, सभी के लिए है यह योजना


सीएम बैठक करके देखेंगे तैयारी
सीएम शिवराज दो जनवरी को वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। साथ ही सभी जिलों से संवाद करके रिपोर्ट लेंगे। इसके अलावा साठ साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग और फ्रंट लाइन वकर्स के लिए प्रीकॉशन वैक्सीनेशन को भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। प्रदेश में टीनएजर्स वैक्सीनेशन का टारगेट 48 लाख है, जबकि प्रीकॉशन वैक्सीनेशन का लक्ष्य 1432200 का है। कोविड के बढते केस के चलते सरकार की कोशिश जल्द वैक्सीनेशन की है।