
इंदौर. इंदौर में पति और ससुरालवालों के तानों से परेशान होकर एक महिला ने जान दे दी। महिला का शव घर में बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पति स्टील कारोबारी है और दो बच्चे भी हैं जिनमें बेटा 17 साल का व बेटी 13 साल की है। सुसाइड करने से ठीक पहले महिला ने अपने बेटे से बात की थी और बाथरूम जाने का कहा था लेकिन जब काफी देर तक महिला बाथरूम से नहीं निकली तो बेटे ने खटखटाया और शोर मचाया। दरवाजा तोड़कर जब घर के लोग अंदर पहुंचे तो महिला फांसी लगा चुकी थी। महिला के मायकेपक्ष ने ससुराल वालों पर बीते दो सालों से बेटी को परेशान करने के आरोप लगाते हुए कहा है कि पति व सास-ससुर उसे पागल पागल कहकर ताने देते थे।
बेटे से बोला- बाथरूम जा रहीं हूं और फिर नहीं लौटी
घटना शहर के महालक्ष्मी नगर इलाके की है जहां रहने वाले स्टील कारोबारी मितेश वर्मा की 41 वर्षीय पत्नी संगीता ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मितेश और संगीता की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी उनके 17 व 13 साल के दो बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक संगीता मूल रूप से राजस्थान के अजमेर की रहने वाली थी। रोजाना की तरह बेटा स्कूल से आया तो घर पर मां-बेटे के बीच सामान्य बातचीत हुई। बातचीत के बाद संगीता बेटे से ये बोलकर गई कि वो बाथरूम जा रही है। लेकिन काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आई तो बेटे ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मां के दरवाजा न खोलने पर बेटा घबरा गया और शोर मचाकर पिता व दादा-दादी को बुलाया। घर के निचले हिस्से में मौजूद परिजन भागकर पहुंचे और लोगों को बुलाकर बाथरूम का दरवाजा तुड़वाकर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि संगीता ने फांसी लगा ली थी। परिजन तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- अक्टूबर से बढ़कर आएगा बिजली का बिल, महंगी हुई बिजली
ससुरालवालों पर ताने मारने का आरोप
संगीता के चाचा का आरोप है कि पिछले दो साल से पति व सास-ससुर संगीता को बहुत परेशान कर रहे थे। दिन में 100 से ज्यादा बाद पागल कहकर ताने मारते थे। बात-बात पर उसे डांटते थे और गरीब परिवार से होने के कारण कोसते थे जिसके कारण संगीता सहमी सहमी रहने लगी थी। चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार के लोग जब भी बेटी संगीता से बात होती थी ससुरालवाले आसपास ही मंडराते रहते ते। वीडियो कॉल करने पर पति साथ में खड़ा होता था और ऐसा दर्शाता था जैसे वो उससे बेहद प्यार करता है। लेकिन कान में धीरे-धीरे बोलकर शायद उसे धमकी देता था कि घरवालों को ससुराल की बातें मत बताना। वहीं संगीता के पति का कहना है कि संगीता मानसिक रूप से परेशान रहती थी जिसका इलाज भी कराया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Published on:
01 Oct 2022 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
