2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईएम से पढऩे के बाद किसानों के लिए बनाया एप, दे रहे खेती के टिप्स

आईआईएम से पढऩे के बाद किसानों के लिए बनाया एप, दे रहे खेती के टिप्स  

2 min read
Google source verification
story about iim students innovation gramophone app

आईआईएम से पढऩे के बाद किसानों के लिए बनाया एप, दे रहे खेती के टिप्स

इंदौर. सूचना प्रौद्योगिकी ने दुनिया में बहुत कुछ बदल दिया है। मोबाइल फोन के माध्यम से हर क्षेत्र में सुविधाओं का अम्बार लग गया है। किसानों की खेती संबंधी समस्याओं को भी अब इंटरनेट की दुनिया से बहुत मदद मिलने लगी है। कई ऐसे ऐप आ चुके हैं जो किसानों को खेती के टिप्स देते हैं और उनकी उत्पादकता बढ़ाने में मदद करते हैं।

इसी कड़ी में इंदौर के कुछ युवाओं ने भी किसानों के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया है जो उन्हें हर मौसम और फसल के हिसाब से सही सलाह देने का काम कर रहा है।

आईआईएम से पास युवाओं द्वारा बनाया गया ग्रामोफोन नाम का ये ऐप किसानों के साथ काम करके उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहा है, ताकि वे अपने पूरे फसल चक्र के दौरान कृषि संबंधी समस्याओं से तत्काल निजात पा सकें और साथ ही उन्हें विशेषज्ञों की सही सलाह मिल सके।

इस ऐप में कंपनी के टोल फ्री नंबर 18001236566 पर किसान मिस कॉल देकर सीधे कृषि विशेषज्ञ से बात करके अपनी परेशानियों का हल पा सकता है। किसानों को कृषि से जुड़े उत्पादों जैसे दवाइयों और कीटनाशकों की भी सलाह दी जाती है, ताकि वे अपनी फसल का उत्पादन बढ़ा सकें।

आईआईएम से पढऩे के बाद बनाया किसानों के लिए एप
ग्रामोफोन ऐप का कांसेप्ट आईआईटी से प्रशिक्षित इंजीनियरों निशांत वत्स, तोसीफ खान, हर्षित गुप्ता और आशीष सिंह को आया था। इन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया और इसके बाद इस ऐप को बनाया।

तोसीफ खान बताते हैं कि सामान्यत: किसान अपनी समस्याओं के हल के लिए हमेशा परेशान रहता है क्योंकि, उसके आसपास ऐसा कोई नहीं होता जो किसानों के खेती संबंधी सवालों के सही जवाब दे सके। उसे इसके लिए या तो शहर आना पड़ता है या फिर बहुत ज्यादा भटकना पड़ता है।

हम चाहते थे कि किसानों की मदद करें और उन्हें एक ऐसा माध्यम दें जिस पर वे सिर्फ मोबाइल की मदद से सभी समस्याओं को हल पा सकें। हमने यह इसलिए सोचा क्योंकि आज हर किसान के पास मोबाइल है और यह सबसे सुलभ माध्यम है। यह विचार आते ही हमने इस ऐप को डिजाइन किया और किसानों की मदद में लग गए।

सही सलाह से किसानों की उत्पादकता में होती है 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी
तोसीफ कहते हैं हमारा मुख्य उद्देश्य किसानों है किसानों की मदद करना और पैदावार को बढ़ाना। यदि आज भारत में किसानों की सिर्फ सही तकनीक और सलाह मिलती रहे तो वह अपनी पैदावार को आसानी से 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। अगर हम ऐसा कर पाए तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में यह बहुत बड़ा कदम होगा।