7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में किडनैपर्स पर भारी पड़े स्ट्रीट डॉग्स, बाल-बाल बची बच्ची

MP NEWS: 10 साल की बच्ची की किडनैप कर ले जा रहे थे दो बदमाश, पीछे पड़े स्ट्रीट डॉग्स तो फिसल गई बाइक....।

2 min read
Google source verification
STREET DOG

MP NEWS: मध्यप्रदेश में अक्सर स्ट्रीट डॉग्स के बच्चों पर हमला करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन इस बार इंदौर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें स्ट्रीट डॉग्स ने हमला तो किया लेकिन इससे बच्ची की जान बच गई। मामला इंदौर के बेटमा का है जहां दो किडनैपर्स घर के बाहर से बच्ची को किडनैप करके ले जा रहे थे लेकिन स्ट्रीट डॉग्स उनके पीछे पड़ गए जिसके कारण बच्ची किडनैपर्स के चंगुल से छूट गई और उसकी जान बच गई।

बेटमा के काली बिल्लौद इलाके में रहने वाले श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी 10 साल की भतीजी को किडनैप करने की कोशिश की गई थी। घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है जब उसके पिता घर से कुछ दूरी पर दुकान पर गए थे और भाभी यानी बच्ची की मां घर की छत पर थीं। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया बच्ची ने गेट खोला तो कोई नहीं था। वो बाहर जाकर देख रही थी तभी वहां छिपे बदमाश ने उसका मुंह दबाया और घर की दीवार के पीछे के खेत में मौजूद अपने एक दूसरे साथी की तरफ फेंक दिया। बच्ची को साथी के पास फेंकने के बाद बदमाश भी दीवार फांदकर दूसरी तरफ कूद गया।


यह भी पढ़ें- रातभर घर में रखा डेढ़ करोड़ रुपए का सांप, सुबह होते ही हुआ ये..


श्रवण कुमार के मुताबिक दोनों बदमाश भतीजी को बाइक से किडनैप कर ले जाने लगे लेकिन तभी स्ट्रीट डॉग्स ने भौंकना शुरू कर दिया और किडनैपर्स की बाइक के पीछे लग गए। घबराहट में बदमाशों की बाइक फिसल गई और वो गिर गए जिससे भतीजी उनके चंगुल से छूट गई और भागकर पास के ही मंदिर में चली गई। हालांकि दोनों बदमाश मौका पाकर भाग निकले। बच्ची ने परिजन को पूरी घटना बताई जिसके बाद परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।


यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि पिता ने कर डाला जवान बेटे की मौत का सौदा, हैरान कर देने वाला मामला